AFG vs SL ICC World Cup 2023: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 241 रन पर आउट किया। श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी ने चार जबकि मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
बनाम श्रीलंका मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
Afghanistan
242/3 (45.2)
Sri Lanka
241 (49.3)
Match Ended ( Day – Match 30 )
Afghanistan beat Sri Lanka by 7 wickets
AFG vs SL ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और वर्ल्ड कप में तीसरी जीत हासिल की।
अफगानिस्तान ने इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया और यह इस वर्ल्ड कप में इस टीम की तीसरी जीत रही। श्रीलंका को हराने से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया था। तीन जीत के साथ अब अफगानिस्तान के 6 अंक हो गए हैं।
उमरजई ने भी शाहिदी के ठीक बाद अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और उन्होंने यह उपलब्धि 50 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से हासिल की। अफगानिस्तान को जीत के लिए अब 47 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं।
शाहिदी ने इस मैच में अपना अर्धशतक 67 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से पूरा किया। इस टीम को जीत के लिए अब 52 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं। चौथे विकेट के लिए अब तक 77 रन की साझेदारी हो चुकी है।
अफगानिस्तान की पारी के 38 ओवर हो चुके हैं और इस टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब 72 गेंदों पर 54 रन बनाने हैं। चौथे विकेट के लिए शाहिदी और ओमरजई के बीच 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
अफगानिस्तान को जीत के लिए अब 93 रन की जरूरत है। इस टीम ने 32 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं और इस समय क्रीज पर शाहिदी 35 रन जबकि ओमरजेई 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यह टीम धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंच रही है।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिरा जिन्होंने 74 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। इस टीम ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी शाहिदी और अशमतुल्ला मौजूद हैं।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अफगानिस्तान ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 122 रन की और जरूरत है। बांग्लादेश के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं, लेकिन मैच धीरे-धीरे उनके हाथ से फिसलता जा रहा है।
दूसरी पारी में 22 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 141 रन बनाने हैं जबकि 28 ओवर का खेल शेष बचा है और अफगानिस्तान के 8 विकेट अभी हाथ में हैं।
अफगानिस्तान की टीम को दूसरा झटका इब्राहिम जादरान के रूप में लगा जो 57 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मधुशंका ने अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हशमतुल्ला शाहिदी आए हैं।
अफगानिस्तान की टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अब 175 रन बनाने हैं। बांग्लादेश को विकेट की तलाश है क्योंकि दूसरे विकेट के लिए जादरान और रहमत शाह के बीच साझेदारी पनपती जा रही है और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।
अफगानिस्तान की टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। जीत के लिए इस टीम को अभी 192 रन बनाने हैं।
अफगानिस्तान की पारी के 7 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर इब्राहिम जारदान और रहमत शाह मौजूद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।
अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही गंवा दिया जब इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को मधुशंका ने डक पर आउट कर दिया। एक ओवर के बाद इस टीम ने 2 रन बना लिए हैं और एक विकेट गंवा दिया है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। पाथुम निसांका ने 46, सदीरा समरविक्रमा ने 39 रन बनाए। वहीं फजलहक फारुकी ने चार और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट लिए।
आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मधुशंका रनआउट हो गए। मधुशंका ने बल्ला स्विंग किया और गेंद वाइड हुई। गुरबाज ने इस बार डायरेक्ट हिट से विकेट हासिल किया। 7 गेंदों में 5 रन बनाकर वह लौट गए।
47वें ओवर में तीक्षणा ने तीसरी गेंद पर छक्का जमाया लेकिन आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए। फजलहक की यॉर्कर पर तीक्षणा बोल्ड हो गए। उन्होंने 31 गेंदों में 29 रन बनाए हैं।
नवीन उल के ओवर में तीक्षणा ने फुल टॉस गेंद पर चौका जमाया। वहीं अगली गेंद पर उन्होंने डीप पॉइंट पर चौका जड़ा। इसके साथ ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
राशिद खान की गेंद पर चमीरा रनआउट हो गए। उन्होंने गेंद को खेला और सिंगल चुराने की कोशिश की, इब्राहिम जादरान ने गेंद लेकर डायरेक्ट हिट किया और टीम को अहम विकेट दिलाया। चार गेंदों में 1 रन बनाकर वह लौट गए।
फजलहक फारूकी ने चरित असलांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओवर की पांचवीं गेंद पर असलांका ने मिड ऑफ पर गेंद को खेला लेकिन राशिद खा ने आसान कैच लपका। श्रीलंका के लिए अब मुश्किल बढ़ गई है। 28 गेंदों में 22 रन बनाकर वह लौट गए।
36वें ओवर की आखिरी गेंद पर धनंजया डिसिल्वा भी पवेलियन लौट गए। राशिद खान ने अपनी गुगली पर उन्हें बोल्ड कर दिया। 26 गेंदों में 14 रन बनाकर वह लौट गए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका लगाया।
मुजीब उर रहमान ने 30वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुजीब का चार गेंदों में दूसरा विकेट है। विक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट देने के बाद रिव्यू लिया लेकिन फैसला श्रीलंकाके पक्ष में ही रहा। 40 गेंदों में 36 रन बनाकर वह लौट गए।
28वें ओवर की चौथी गेंद कुशल मेंडिस को वापस जाना पड़ा। चौथी गेंद पर मेंडिस स्वीप किया, गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और डीप मिड विकेट पर खड़े नजीबुल्लाह ने कैच लपका। 50 गेंदों में 39 रन बनाकर मेंडिस लौट गए।
25 ओवर में श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 125 रन बनाए है। इस समय सदीरा समरविक्रमा 27 और कुशल मेंडिस ने 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
21वें ओवर में अजमतुल्लाह ने 11 रन दिए। ओवर की चौथी गेंद पर समरविक्रमा ने पुल करके चौका जमाया। वहीं आखिरी गेंद पर एक्सट्रा कवर्स पर चौका जड़ा। इस ओवर में 11 रन आए।
अजमातुल्लाह ने पाथुम निसांका को पवेलियन भेजा। गेंद निसांका के बल्ले से लगकर गुरबाज के हाथों में गई और अंपायर ने आउट दिया। निसांका को लगा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है और रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन उनके इशारा करने से पहले ही समय खत्म हो चुका था। अंपायर ने उन्हें इसकी जानकारी दी। 60 गेंदों में 40 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी।
कुशल मेंडिस और पाथुम निसांका के बीच 65 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। करुणारत्ने के जाने के बाद उन्होंने विकेट्स का पतन नहीं होने दिया। अफगानिस्तान इस साझेदारी से परेशान होगा।
कमेंटेटर्स ने बताया कि इकराम की अंगुली डिस्लोकेट हो गई है। उनकी वापसी अब मुश्किल हो गई है। फिलहाल गुरबाज ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठाई हुई है।
8वें ओवर में फजलहक फारुकी ने पांच रन दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर निसांका ने कवर्स और बैकवर्ड पॉइंट के गैप में चौका जमाया। नौवें ओवर की पहली गेंद पर निसांका ने कवर पॉइंट पर चौका लगाया।
छठे ओवर की दूसरी गेंद पर करुणारत्ने आउट हो गए। वह फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं। फजलहक ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने नकार दी। गेंद पैड से जाकर टकराई थी और शाहीदी ने रिव्यू लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी। 21 गेंदों में 15 रन बनाकर करुणारत्ने को लौटना पड़ा।
दूसरे ओवर में फजलहक फारुकी ने दो रन दिए। इकराम गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए। उनकी अंगुली मैदान पर लगी। फीजियो ने आकर उन्हें चेक किया और वह पवेलियन लौट गए। गुरबाज अब विकेटकीपिंग करेंगे।
श्रीलंका ने पहले तीन मैच में पराजय झेलने के बाद अगले दो मैच में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीद जगाई है, लेकिन अफगानिस्तान को कम करके आंकना उनकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया है। वह अब श्रीलंका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगा। श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में लाहिरू कुमारा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मजबूत क्षेत्ररक्षण के कारण जीत मिली। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के जुड़ने से टीम को मजबूती मिली। श्रीलंका को हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा, क्योंकि लाहिरू कुमारा चोटिल होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए। उनकी जगह दुशमंता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।