AFG vs SL Dream11 Team Prediction: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच पुणे के एमसीए ग्राउंड पर होगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान अभी सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई हैं। इन दोनों ही टीमों के 2-2 जीत के साथ 4-4 अंक हैं। 5-5 मैच खेल चुकी ये दोनों टीमों 3-3 मुकाबले हारी हैं। हालांकि श्रीलंका का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से अंक तालिका में उसका स्थान पांचवां है। वहीं अफगानिस्तान सातवें स्थान पर है।

फैंटेसी टीम बनाने वालों के लिए अहम रहेगा मैच

दो एशियाई टीमों के बीच होने वाला ये मैच फैंटेसी क्रिकेट टीम बनाने वालों के लिए बहुत ही अहम मैच होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। श्रीलंकाई टीम में निसांका और कुसल मेंडिस अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अफगानिस्तान में रहमानुल्लाह गुरबाज और जादरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचान बना चुके हैं।

दोनों टीम कर चुकी हैं बड़े उलटफेर

इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों ने बहुत बड़े उलटफेर किए हैं। श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को हराया था तो वहीं अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा चुकी है। श्रीलंका ने पहले तीन मैचों में हार का सामना किया था, लेकिन अगले दो मैच श्रीलंका ने जीत लिए। इसमें से एक इंग्लैंड के खिलाफ और एक नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली थी। अफगानिस्तान को भी शुरुआत के दो मैचों में हार मिली थी।

ड्रीम 11 टीम का किसे बनाएं कप्तान?

बात करें इस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 की तो कप्तान के रूप में कुसल मेंडिस प्रबल दावेदार नजर आते हैं। मेंडिस इस वर्ल्ड कप में शानदार लय में हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कप्तान के रूप में दूसरे कैंडिडेट एंजेलो मैथ्यूज हैं। मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस विश्व कप का पहला मैच खेला था और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। एंजेलो मैथ्यूज को मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है। कप्तान के लिए गुरबाज को भी लिया जा सकता है।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (कप्तान) इब्राहिम अलीखिल
बल्लेबाज: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान), पथुम निसांका, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर्स: एंजेलो मैथ्यूज, दुनिथ वेल्लालागे, राशिद खान
गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका फजल हक फारूकी

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस इब्राहिम अलीखिल
बल्लेबाज: सदीरा समरविक्रमा, हश्मतुल्लाह शाहिदी, कुसल परेरा
ऑलराउंडर्स: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), राशिद खान, धनंजय डी सिल्वा
गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, मुजीब उर रहमान, कसुन रजिता