AFG vs SA: शारजाह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में गुरबाज और रियाज हसन ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया।
गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया पहला शतक
वनडे प्रारूप में रहमानुल्ला गुरबाज ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं ये वनडे वनडे क्रिकेट करियर का ओवरऑल 7वां शतक रहा। इस मैच में गुरबाज ने अपना शतक 107 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। गुरबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बने। अपनी शतकीय पारी के साथ गुरबाज ने इतिहास रच दिया।
गुरबाज ने इस मैच में 110 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए। वनडे में ये गुरबाज का साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेस्ट स्कोर भी रहा। गुरबाज का ये 7वां वनडे शतक था और वो अब अफगानिस्तान के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। वनडे की 42वीं पारी में ये उनका 7वां शतक था।