AFG vs NZ Weather Pitch Report And Weather Forecast: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच के पहले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। इसका कारण रात भर हुई बारिश और मैदान कर्मियों का मैदान पर गीले पैच को साफ नहीं कर पाना रहा। गीली आउटफील्ड पर खेलना खिलाड़ियों के लिए खतरनाक हो सकता था। दोनों दिन दिन धूप खिली रही, लेकिन शाम को बारिश हुई, जिससे मैदान पूरी तरह सूख नहीं पाया और यही वजह है कि मौजूदा स्थिति बनी हुई है।
कैसा रह सकता है मौसम?
Accuweather.com के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में संभावना है कि तीसरे दिन टॉस हो सकता है। हालांकि, बुधवार 11 सितंबर की दोपहर आंधी आने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो खेल रोकना पड़ सकता है। जिस तरह से दो दिन बीते हैं, उसे देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि थोड़ी सी बारिश भी पिच को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इससे पहले, लगातार बारिश ने अफगानिस्तान के एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में बाधा डाली थी, क्योंकि वे योजनाबद्ध दो के बजाय केवल एक तीन दिवसीय मैच ही खेल पाए थे।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दो अभ्यास सत्र बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गए और रविवार को वे गीली आउटफील्ड के कारण नियमित क्षेत्ररक्षण अभ्यास के लिए भी बाहर नहीं निकल पाए। इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले सप्ताह खराब जल निकासी, गीली आउटफील्ड और प्रैक्टिस पिच को लेकर रिपोर्ट जारी की थी, जिसे ग्राउंड स्टाफ टेबल पंखे से सुखाने की कोशिश कर रहा था।
एसीबी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमारी पहली पसंद लखनऊ स्टेडियम और दूसरी देहरादून थी। हमारे अनुरोधों को बीसीसीआई ने अस्वीकार कर दिया और हमें बताया गया कि दोनों राज्य अपनी-अपनी टी20 लीग की मेजबानी कर रहे हैं। यह एकमात्र उपलब्ध मैदान था और हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था।’
‘अफगानिस्तान के स्टेडियम इससे बेहतर’
पदाधिकारी ने बताया, ‘आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन अफगानिस्तान के स्टेडियमों में इस स्टेडियम से बेहतर सुविधाएं हैं। हमने पिछले कुछ वर्षों में अपने बुनियादी ढांचे में सुधार किया है लेकिन जैसा कि शाहिदी ने बताया है, यहां कुछ भी नहीं बदला है।’