अफगान‍िस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में एकमात्र टेस्ट मैच दूसरे दिन यानी मंगलवार 10 सितंबर 2024 को भी शुरू नहीं हो पाया। पहले दिन की तरह ही ग्रेटर नोएडा कॉम्प्लेक्स में आउटफील्ड गीली होने के कारण दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया। एक बार फिर दिन भर धूप खिलने के बावजूद ग्राउंड स्टाफ गेंदबाज के रन-अप के पास पैच को साफ करने में विफल रहा। मतलब जो कल यानी सोमवार को चिंता का विषय था और वही रात में हल्की बूंदाबांदी के कारण आज भी बना रहा।

ग्रेटर नोएडा का स्टेडियम घटिया जल निकासी और खराब सुविधाओं का गवाह बना। उम्मीद थी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए अब तक निराशाजनक साबित हुआ है। अफगान खिलाड़ी निराश हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी स्टेडियम की स्थिति देखकर हैरान हैं। आयोजक अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाए।

गीले आउटफील्ड के कारण पूरा दिन धुल जाने के बाद, ग्राउंड स्टाफ ने मिड-ऑन के पास दो से तीन फीट की खोदाई की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र पर सूखी मिट्टी और कृत्रिम घास लगाने की कोशिश की, लेकिन यह तैयार नहीं दिख रहा था। पूरा आउटफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं दिख रहा है, क्योंकि यह कीचड़ से भरा है। खिलाड़ी मैदान पर नहीं पहुंचे और अपने होटल में ही रहे।

भले ही खेल को संभव बनाने के लिए अस्थायी व्यवस्था की गई हो, लेकिन इससे खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा हो सकता है। ग्राउंड स्टाफ में 20 से 25 सदस्य हैं और 15 आउटसोर्स हैं। मैदान में पांच सुपर सोपर हैं, जिनमें दो ऑटोमैटिक और तीन मैनुअल हैं। यहां तक ​​कि कवर और पंखा भी टेंट हाउस से किराये पर लिया गया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जिस इलाके में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम स्थित है वह इलाका पिछले 10 दिन से भारी बारिश की चपेट में है। टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के कई अभ्यास सत्र रद्द कर दिए गए थे।