अफगानिस्तान ने अबूधाबी में तीसरे और अंतिम वनडे में बांग्लादेश को 200 रनों से रौंदकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 293 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 28 ओवरों में सिर्फ 93 रनों पर ढेर कर दिया। इससे टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का बदला ले लिया। अफगानिस्तान ने लगातार पांचवीं सीरीज अपने नाम की।
अफगानिस्तान को 293 रन तक पहुंचने में इब्राहिम जदरान और मोहम्मद नबी के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई। युवा तेज गेंदबाज बिलाल सामी ने पहली बार पांच विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। राशिद खान ने अपने शुरुआती स्पेल में तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। जदरान प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में जूझती दिखी
बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में जूझती दिखी। मोहम्मद नईम की 23 गेंदों तक संघर्ष करने बाद अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। उन्होंने 7 रन बनाए। सैफ हसन ने शुरुआत में दो छक्कों सहित कुछ बाउंड्री लगाकर अफगानिस्तान पर दबाव डालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।
नजमुल हुसैन शान्तो का वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन जारी
नजमुल हुसैन शान्तो का वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। वह बिलाल सामी की गेंद पर 3 रन बनाकर प्लेड ऑन हो गए। यहां से बांग्लादेश की पारी बिखर गई। तौहीद हृदोय 7 रन बनाकर राशिद की गुगली का शिकार बन गए। इसके बाद सैफ 54 गेंदों में 43 रन बनाक आउट हुए। राशिद की गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकल गई।
बांग्लादेश के विकेट और तेज गिरने लगे
बांग्लादेश के विकेट और तेज गिरने लगे। मेहदी हसन मिराज को सामी ने विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने 6 रन बनाए। अगली ही गेंद पर शमीम हुसैन रन आउट हो गए। नूरुल हसन राशिद के तीसरे शिकार बने। वह 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। सामी ने वापसी करते हुए तनवीर इस्लाम 5 और रिशाद हुसैन 4 को आउट किया। फिर हसन महमूद को 9 रन पर आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।
इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेज शुरुआत दिलाई
इससे पहले अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम ने एक मजबूत स्कोर की नींव रखी। इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले गुरबाज ने अपनी 42 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। तनवीर इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। जदरान ने रन बनाना जारी रखा। अपना अर्धशतक पूरा किया और सेदिकुल्लाह अटल के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 173 रन तक पहुंचाया।
सैफ हसन ने पासा पलटा
अफगानिस्तान 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने की ओर अग्रसर दिख रहा था। तभी सैफ हसन की पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिन ने पासा पलट दिया। उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 188 रन कर दिया। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने एक अहम साझेदारी करके पारी को संभाला।
मोहम्मद नबी की विस्फोटक बल्लेबाजी
48वें ओवर में जब स्कोर 9 विकेट पर 249 रन था तब नबी 24 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश के नाहिद राणा दो गेंद फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए बाहर चले गए। मेहदी हसन मिराज ओवर पूरा करने आए और इसकी कीमत चुकाई। नबी ने उनकी चार गेंदों पर तीन छक्के लगाए। फिर आखिरी ओवर में हसन महमूद को एक एक छक्का और तीन चौके जड़े। 38 गेंदों पर उनके नाबाद 58 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 293 रन बनाए, जिसमें 44 रन आखिरी दो ओवरों में बने।