इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गिरावट को देखते हुए बीसीसीआई की देखरेख करने वाले प्रशासकों की समिति (सीओए) ने टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कहा कि सीरीज की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलने के बावजूद इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। सीओए ने रवि शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा कि बल्लेबाजी का इस तरह से भरभराना स्वीकार्य नहीं है। गौर हो कि एडबस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने चौथी पारी में जीत के लिए 194 रनों का पीछा करते हुए 31 रनों से मैच गंवा दिया। विराट कोहली कप्तानी वाली टीम लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 159 रनों से हार गई। पांच मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 से पीछे चल रही है।
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “सीओए ने रवि शास्त्री से यह भी कहा कि मैच शुरू होने से काफी समय पहले टीम को भेज दिया गया था ताकि इंग्लैंड के पिच के हिसाब से तैयारी करने का पूरा मौका मिल जाए। इसके बावजूद शीर्ष क्रम से इस तरह का प्रदर्शन बिल्कुल उत्साहजनक नहीं है।” सूत्रों ने यह भी बताया कि जब टीम वापस आएगी तो सीओए चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेगी। बता दें कि विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए और बीसीसीआई को इस वर्ष की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम को पर्याप्त समय न देने के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से हार गई थी। इसके बाद खिलाडि़यों ने व्यस्त कार्यक्रम और अभ्यास मैच की कमी की शिकायत की थी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने आयरलैंड और इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला को जून के आखिरी सप्ताह में छोड़ दिया था। 1 अगस्त को एडबस्टन में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थति के अनुसार खुद को फिट होने और उसे समझने के लिए एक महीने से अधिक समय का समय मिला। मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे जैसे शीर्ष बल्लेबाजों, जिन्होंने सीमित ओवरों के खेल में शामिल नहीं किया था, को भारत ए के लिए रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए ब्रिटेन भेजा गया था।
हालांकि, दो टेस्ट मैचों में चार पारियों में भारत ने क्रमश: 274, 162, 107 और 130 रन बनाए। कोहली ने एडबस्टन में पहली पारी में शतक लगाया और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। लेकिन कप्तान के अलावा और कोई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। लॉर्ड्स में, भारत टीम दोनों पारी मिलाकर सिर्फ 82.2 ओवर ही खेल सकी। दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 88.1 ओवरों में सात विकेट लिए 396 रन बनाए। क्रिस वोक्स अकेले 137 रन बनाये।

