हर खिलाड़ी के लिए उसका जर्सी नंबर काफी अहम होता है। कई बार जर्सी नंबर चुनने के पीछे खास वजह भी होती है। आमतौर पर खिलाड़ी एक ही जर्सी नंबर से खेलता लेकिन इसे बदला भी जाता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा ने भी मेजर क्रिकेट लीग में अपना जर्सी नंबर बदला और यही बदलाव चर्चा का कारण बन गया है।
एडम जम्पा ने बदला जर्सी नंबर
एडम जम्पा इस लीग में 420 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वह 43 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उनके इस नंबर को चुनने के पीछे की वजह अब तक साफ तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मारिजुआना इसकी एक वजह हो सकता है। आपको बताते हैं कि यह पूरा माजरा है क्या।
मारिजुआना से है जर्सी नंबर का कनेक्शन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जम्पा का जर्सी नंबर 420 दरअसल 20 अप्रैल के लिए है। अमेरिका में जब कोई तारीख लिखी जाती है तो महीने पहले आता है। अमेरिका में 20 अप्रैल को वह लोग छुट्टी मनाते हैं जो कि मारिजुआना लेते हैं। अमेरिका में इन दिनों मारिजुआना को लीगल करने की मांग की जा रही हैं और इसे लेकर सुनवाई भी चल रही हैं। इसी कारण फैंस जम्पा के जर्सी नंबर को उससे जोड़ते हुए देख रहे हैं।
जम्पा की टीम का है बुरा हाल
जम्पा की टीम लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसे दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने उन्हें 69 रन से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने उन्हें 105 रन से हराया। जम्पा की टीम अंकतालिका में आखिरी स्थान पर हैं। वहीं फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स तीन मैचों में से दो जीत के साथ पहले स्थान पर है।