दिग्गज भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था। साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश से प्रभावित हुआ था। नतीजे के लिए यह मैच रिजर्व डे में भी खेला गया था, जहां कीवी टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी।
डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में महान सुनील गावस्कर के अलावा दिनेश कार्तिक ही एकमात्र भारतीय कमेंटेटर थे। खास यह है कि कार्तिक ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास नहीं लिया है। वह संन्यास से पहले कॉमेंट्री करने वाले शायद दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। 36 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ‘बारिश हो रही है’ और ‘जल्दी नहीं उठने’ के लिए भी गालियां दी गईं। तमिलनाडु में जन्में कार्तिक ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में खेला था। उन्होंने ‘22 यार्न्स विद गौरव कपूर’ पॉडकास्ट पर बोलते हुए अपनी राय रखी।
कार्तिक ने बताया, ‘खुद को वेदरमैन बताना दोधारी तलवार साबित हुई। पहले दिन ढेर सारी तारीफ, दूसरे दिन बहुत खुशी हुई, तीसरे दिन वे (सोशल मीडिया यूजर्स) मुझे गाली देने लगे। मैं सोना चाहता था यार; मैं मौसम की रिपोर्ट देने के लिए हर दिन सुबह 6 बजे नहीं उठ सकता।’
दिनेश कार्तिक ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद को weatherman बताया था
View this post on Instagram
कार्तिक ने कहा, ‘उन्होंने (यूजर्स ने) इसे सोशल मीडिया पर बहुत गंभीरता से लिया। उन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। वे कहते थे, उठो! आप क्या कर रहे हैं? उन्होंने ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिनका मैं पॉडकास्ट पर इस्तेमाल नहीं कर सकता। सिर्फ जागने के लिए नहीं, जो कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि आपको उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। मुझे यह कहकर गाली दी गई कि बारिश हो रही है!’
कार्तिक ने बताया, दो चीजों के लिए मुझे गाली दी गई, यह कहने के लिए कि यह ग्रे है और बारिश हो रही है। वास्तविकता यह है कि मैं खबर देने के लिए जल्दी नहीं उठ सका। और भी ढेर सारी, मैं हजारों गालियों के बारे में बात कर रहा हूं। एक या दो नहीं, कि मैं जाने देता। हजारों कह रहे हैं ‘उठो, जागो द हेल अप।’
कार्तिक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय सीरीज के दौरान भी खुद को विवादों में फंसा पाया। उन्होंने एक टिप्पणी की, जिसे सेक्सिस्ट माना गया। बाद में उन्होंने उसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां और पत्नी से काफी आलोचना मिली है।
जहां तक उनके क्रिकेट करियर की बात है, कार्तिक सितंबर और अक्टूबर में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण के दौरान मैदान पर दिखाई देंगे। उनके कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व करने की संभावना है, क्योंकि राष्ट्रीय कर्तव्यों के कारण इयोन मॉर्गन उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।


