अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) के चौथे मैच में कलंदर्स (Qalandars) ने पुणे डेविल्स (Pune Devils) की टीम को 9 विकेट से करारी मात दी। इस जीत से वह T10 League 2021 के ग्रुप बी (Group B) की पॉइंट्स टेबल (Points Table) में टॉप पर पहुंच गई। उसका यह पहला मैच था।

कलंदर्स के एक मैच में 2 अंक हैं। दूसरे नंबर पर पुणे डेविल्स है। उसके 2 मैच में 2 अंक हैं। टीम अबुधाबी और डेक्कन ग्लैडिएटर्स का अभी खाता नहीं खुला है। कंलदर्स के इस मैच में उसके ओपनर टॉम बैंटन और कप्तान सोहेल अख्तर की अहम भूमिका रही। टॉम बैंटन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 18 गेंद में 45 रन बनाए। मुनीस अंसारी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। सोहेल अख्तर 7 चौके की मदद से 13 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे ओपनर शरजील खान 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 13 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

खास यह है कि टॉम बैंटन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी और शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने कुछ ही दिन पहले ही रिलीज किया था। आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है। उनके इस प्रदर्शन को देख अब दूसरी टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।

कलंदर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पुणे डेविल्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाए। उसके ओपनर टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 गेंद में 54 रन बनाए। वह टीम और मैच के हाइएस्ट स्कोरर रहे। दूसरे ओपनर केन्नार लेविस 3 रन ही बना पाए। दारविश रसूली ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद में 39 रन बनाए। विकेटकीपर चाडविक वाल्टन 5 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

कलंदर्स की ओर से सुल्तान अहमद और क्रिस जॉर्डन ने क्रमशः 12 और 16 रन देकर 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलंदर्स की टीम ने 7.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। कलंदर्स का अगला मैच 30 जनवरी को शाम 7:45 बजे (भारतीय समयानुसार) से टीम अबुधाबी के खिलाफ होगा। पुणे डेविल्स का भी अगला मुकाबला टीम अबुधाबी से ही होना है। यह मैच 31 जनवरी को शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।