Punjab squad for Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में खराब फॉर्म के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। गिल पैर की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं।
पंजाब के लिए विजय हजारे में खेलेंगे गिल
पंजाब 24 दिसंबर को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने अभियान शुरू करेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि गिल सभी 7 ग्रुप स्टेज मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। पंजाब का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई के खिलाफ है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ से कुछ दिन पहले है, जो 11 जनवरी से शुरू होगी।
कप्तान के नाम की अभी नहीं हुई घोषणा
पंजाब ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि विजय हजारे टूर्नामेंट में टीम का कप्तान कौन होगा। अभिषेक ने नेशनल ड्यूटी पर जाने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में पंजाब की कप्तानी की थी। उसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने कप्तानी संभाली थी। अगर पंजाब ग्रुप स्टेज पार कर लेता है तो गिल और अर्शदीप सिंह उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे।
अभिषेक शर्मा कर सकते हैं टीम की कप्तानी
वहीं कीवी टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में अभिषेक टीम की कप्तानी कर सकते हैं और अपनी पहली विजय हजारे ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करेंगे। अभिषेक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान हैं, लेकिन इससे पहले उनके पंजाब के लिए विजय हजारे में सभी मैच खेलने की उम्मीद है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए पंजाब की टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा।
