सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया और पंजाब को तीसरी जीत दिलाई। वहीं गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर लगातार पांचवीं बार ओपनिंग में फ्लाप साबित हुए। लेकिन उनकी टीम ने फिर भी वैभव सूर्यवंशी की बिहार को मात दी। वैभव का बल्ला जरूर चल रहा है लेकिन उनकी टीम बिहार लगातार पांच हार के बाद खाता नहीं खोल पाई है।

अभिषेक शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन

पंजाब की बात करें तो कप्तान अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम ने पांचवें मैच में पुडुचेरी को 54 रनों से मात दी। इस जीत के नायक रहे अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं इस जीत के बाद पंजाब एलीट ग्रुप सी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। अभिषेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली। उसके बाद 23 रन देकर तीन विकेट उन्होंने झटके।

संजू सैमसन ने रोका शार्दुल की टीम का विजय रथ, CSK के पूर्व गेंदबाज ने झटके 5 विकेट; सरफराज खान की पारी बेकार

अर्जुन तेंदुलकर बतौर ओपनर फ्लाप

वहीं बिहार की बात करें तो गोवा के खिलाफ उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। गोवा ने बिहार की टीम को 5 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। अंक तालिका में गोवा की टीम चौथे स्थान पर है। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर का भी आमना-सामना हुआ। अर्जुन की बात करें तो गेंदबाजी में अभी तक पांच मैच में वह 8 विकेट ले चुके हैं। लेकिन बल्लेबाजी में फ्लाप साबित हुए हैं।

गोवा के लिए कप्तान सुयश प्रभुदेसाई 79 रन बनाकर चमके लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में 2 विकेट जरूर लिए लेकिन पांचवें मैच में लगातार ओपनिंग में फ्लाप साबित हुए। उन्होंने पांच पारियों में 70 रन ही बनाए हैं। बिहार की टीम अब लगभग नॉक आउट की रेस से भी बाहर हो गई है।