Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुकाबले जारी हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सभी टीमों ने अपने-अपने 5 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों में कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया है और रन बनाने के लिए बैटर्स के बीच होड़ सी मची हुई है। अब तक खेले जा चुके 5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की बात करें तो इसमें टॉप 5 में अभिषेक शर्मा नहीं हैं जबकि 5 मैचों में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है।

अभिषेक शर्मा छठे नंबर पर मौजूद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले 5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शीर्ष पर उत्तराखंड के कुणाल चंदेला हैं जिन्होंने 5 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 292 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर अब झारखंड के कप्तान इशान किशन पहुंच गए हैं जिहन्होंने 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 269 रन ठोके हैं। तीसरे स्थान पर स्मरण रविचंद्रन (कर्नाटक) हैं जिन्होंने 5 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 265 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टूटी? भारतीय उप-कप्तान के नए वीडियो में अंगुली में नजर नहीं आई इंगेजमेंट रिंग

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मुंबई के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे हैं। हालांकि आयुष चौथे मैच तक इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे, लेकिन अब वो चौथे नंबर पर आ गए जिन्होंने 5 मैचों में 2 शतक के साथ 256 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन हैं जिन्होंने 5 मैचों में 243 रन ठोके हैं। लिस्ट में छठे स्थान पर पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा हैं जिनके बल्ले से 5 मैचों में 242 रन निकले हैं और उन्होंने अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।

वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैचों में बनाए हैं 186 रन

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक बहुत अच्छा तो नहीं रहा है। एक शतक के अलावा वो अन्य मैचों में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और बिहार की टीम का भी बुरा हाल है। वैभव की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 186 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है और उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 175.47 का रहा है। इन मैचों में वैभव का स्ट्राइक रेट 46.50 का रहा है और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 108 रन रहा है।