अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में तो टीम इंडिया के लिए छाप छोड़ दी है। यही कारण है कि अब उनको वनडे टीम में लेने की भी मांग उठने लगी है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अभिषेक को वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में रखने की सलाह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट को दी है। उनके मुताबिक अगर अभिषेक टी20 वाला खेल वनडे में भी पॉवरप्ले में दिखाएंगे तो उसका असर दिखेगा।

अभिषेक शर्मा भारत के नए ‘सिक्सर किंग’: गुरु युवराज सिंह को छोड़ दिया पीछे, विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा

इरफान पठान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”अभिषेक शर्मा को फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप के लिए प्लानिंग में रखना चाहिए। हालांकि, इस वक्त यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी उनसे आगे हैं, लेकिन सोचिए अगर टी20 की तरह वह वनडे में भी पॉवरप्ले में खेलते हैं तो क्या होगा।”

अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में मचाई धूम

अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 35 गेंद पर 84 रन की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए। इस मामले में सबसे तेज ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बने और विराट कोहली से आगे निकले।

भारतीय टीम को जीत के साथ लगा झटका; तिलक-सुंदर के बाद यह खिलाड़ी चोटिल, बॉलिंग छोड़ लौटा पवेलियन

वहीं अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के अलावा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी धूम मचाई है। उनका प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन था। वह पंजाब की टीम के कप्तान भी थे। अभिषेक शर्मा का खेलने का अंदाज ही ऐसा है कि अब उनको वनडे क्रिकेट में लाने की मांग की जाने लगी है। उनके गुरु दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह हैं। युवराज ने ही अभिषेक को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है।