भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मौजूदा दौर के अपने टॉप 3 टी20आई बल्लेबाजों का चयन किया जिसमें उन्होंने पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को रखा। हालांकि रैना ने अपनी इस लिस्ट में नंबर 2 और नंबर 3 पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा व कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा।

रैना ने अपनी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हेनरिक क्लासेन को रखा जबकि दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा और फिर तीसरे नंबर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी। रैना ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20आई से संन्यास के बाद इन दोनों ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में काफी अहम भूमिका निभाई है।

रैना ने मौजूदा दौर के टॉप 3 T20I बल्लेबाजों का किया चयन

सुरेश रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि मौजूदा दौर के शीर्ष तीन टी20 बल्लेबाज मेरे लिए हैं हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव। रैना ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था (2 फरवरी, 2025 को 54 गेंदों में 135 रन) तो वहीं सूर्यकुमार यादव के पास बहुत सारे शॉट हैं तो वहीं क्लासेन जैसा छक्का मारने की क्षमता बहुत कम देखने को मिलती है। ये तीनों इस समय दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाज हैं।

सुरेश रैना ने पृथ्वी शॉ की भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में वापसी पर भरोसा जताया। रैना ने कहा कि शॉ अपनी फिटनेस सुधारने पर काम कर रहे हैं और कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत में ही काफी कुछ हासिल कर लिया है। पृथ्वी के बारे में रैना ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अब अहसास हो रहा है और वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वहीं रैना ने इशान किशन को भी एक शानदार प्लेयर बताया।