Basit Ali gave Abhishek Sharma a new name calling him Maestro: अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गुवाहाटी में रविवार को 14 गेंदों पर फिफ्टी बनाई और युवराज सिंह के बाद टी20आई में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने। अभिषेक के इस प्रदर्शन से पूरी दुनिया हैरान थी और इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे।
अभिषेक के इस प्रदर्शन के बाद दो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल और बासित अली उनके सामने पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए और उनकी जमकर तारीफी की। कामरान और बासित के चैट की वीडियो सामने आई है और दोनों ने अपनी बातचीत के दौरान कुछ ऐसी बातें कही जो जाहिर करती है कि अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से अपना कद कितना बड़ा कर लिया है।
अभिषेक 20 ओवर खेले तो भारत बनाएगा 500 रन
बासित अली और कामरान अकमल ने अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ पारी पर अपना रिएक्शन दिया और इस युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ की। कामरान अकमल ने कहा कि अगर अभिषेक शर्मा वनडे खेलते हैं और वह 20 ओवर तक बैटिंग करते हैं तो वह भारत 500 रन बना लेगा। बासित अली ने अकमल की इस बात से सहमति जताई और उनकी तारीफ करते हुए उन्हें निडर और निस्वार्थ बताया।
IND vs NZ: अभिषेक ने एक साथ तोड़ा हार्दिक-इशान का रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
बासित अली ने अभिषेक को दिया नया नाम
बासित अली ने कहा कि अभिषेक को आउट होने से डर नहीं है, उन्हें ये भी नहीं है कि मैं अपने रन कर लूं, वो सबसे अच्छा खिलाड़ी नहीं बनना चाहते या मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं खेलते। उनका फोकस होता है कि वो सिर्फ क्रिकेट खेलें। इस बातचीत के दौरान कामरान अकलम ने बासित अली से कहा कि आप उन्हें क्या नाम देना चाहेंगे तो बासित अली ने कहा कि मैं अभिषेक को एक ही नाम दूंगा और वो होगा मैस्ट्रो (Maestro)। अगर वो वनडे भी खेलें तो शुरू के दस ओवर में दुनिया हिला देंगे।
