Irfan Abhishek Nair Saba Karim picked Asia Cup 2025 playing XI: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर एशिया कप 2025 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इरफान पठान, अभिषेक नायर और सबा करीम ने इस टीम को चुना जिसमें 4 भारतीय, एक पाकिस्तानी, श्रीलंका के 2, बांग्लादेश के 2 जबकि अफगानिस्तान के भी 2 खिलाड़ियों को जगह दी।
अभिषेक-तिलक को बतौर ओपनर चुना
इन तीनों ने इस टीम का चयन सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए किया और इस टीम में ओपनर के रूप में भारत के युवा तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का चयन किया जबकि दूसरे ओपनर के रूप में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का चयन किया। इन्होंने तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा जो इस सीजन में बना बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए तो वहीं चौथे स्थान पर बांग्लादेश के ही तौहीद हृदोय को जगह दी।
इन्होंने 5वें नंबर पर अफगानिस्तान के ऑलराउंजर मोहम्मद नबी को शामिल किया जबकि श्रीलंका के खिलाड़ी दासुन शनाका को बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर रखा। इस टीमें बैटिंग क्रम में सातवें स्थान पर अफगानिस्तान के अजमतुल्ला ओमरजेई को जगह दी जबकि तेज गेंदबाज के रूप में इस टीम में बुमराह और शाहीन अफरीदी को शामिल किया। वहीं वानिंदु हसरंगा और कुलदीप यादव को टीम में स्पिनर के रूप में जगह दी।
इरफान, अभिषेक, सबा की एशिया कप 2025 प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, लिटन दास (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तौहीद हृदोय, मोहम्मद नबी, दसुन शनाका, अजमतुल्लाह उमरजेई, शाहीन अफरीदी, वानिंदु हसरंगा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।