भारतीय टी20 टीम ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने साल का समापन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल करते हुए किया। टी20 प्रारूप में इस साल भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने साल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ओपनर अभिषेक शर्मा ने बाजी मारी और पहले स्थान पर रहे।

अभिषेक शर्मा ने बनाए 1602 रन

साल 2025 में टी20 प्रारूप में अभिषेक शर्मा अपने प्रदर्शन के दम पर छाए रहे और वो इस साल आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 बैटर भी बने। अभिषेक ने अपनी दमदार बैटिंग के दम पर ये उपलब्धि अपने नाम की। इस साल यानी 2025 में टी20 प्रारूप में अभिषेक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों की 40 पारियों में 202.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 1602 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल रहे।

तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 496 रन बनाकर बने नंबर 1; रोहित-कोहली का यह रिकॉर्ड टूटा

दूसरे नंबर पर रहे सूर्यकुमार यादव

अभिषेक के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे जिनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर वो दूसरे पोजीशन पर रहे। सूर्या ने इस साल 42 मैचों की 40 पारियों में 152.35 की स्ट्राइक रेट से 1100 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। तीसरे स्थान पर साई सुदर्शन रहे जिन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 155.39 की स्ट्राइक रेट से 951 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।

भारत का अब न्यूजीलैंड से सामना, खेले जाएंगे 8 मैच; इतने बजे शुरू होंगे सभी मुकाबले

तिलक वर्मा पांचवें स्थान पर

साल 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 30 मैचों की 30 पारियों में 149.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 941 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। तिलक वर्मा टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रहे जिन्होंने इस साल 36 मैचों की 31 पारियों में 132.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 910 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे।

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा- 1602 रन
सूर्यकुमार यादव- 1100 रन
साई सुदर्शन- 951 रन
शुभमन गिल- 941 रन
तिलक वर्मा- 910 रन