भारतीय टी20 टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला गया जो बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया और मैच बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गया। इस मैच में भारत के तूफानी ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 19 रन की पारी खेली।
अभिषेक शर्मा बेशक कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन साल 2025 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। कमाल की बात ये है कि अब तक टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉप 5 से बाहर हैं।
अभिषेक शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन
इस साल यानी साल 2025 में भारत के लिए अब तक अभिषेक शर्मा ने 13 टी20 मैच खेले हैं और इन मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 47.07 की औसत के साथ रन बनाए हैं। इन मैचों में अभिषेक ने 298 गेंदों का सामना किया है और इन गेंदों पर उनके बल्ले से 612 रन निकले हैं। अभिषेक ने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 135 रन रहा है। इन मैचों में अभिषेक ने 60 चौके और 41 छक्के भी जड़े हैं।
साल 2025 में अभिषेक के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन टी20 क्रिकेट में बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं जिन्होंने 346 रन बनाए हैं जबकि संजू सैमसन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 183 रन अब तक बनाए हैं। टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल लिस्ट में 164 रन के साथ चौथे जबकि हार्दिक पंड्या ने 160 रन बनाए हैं और लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 139 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।
भारत के लिए 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बैटर्स
अभिषेक शर्मा- 612 रन
तिलक वर्मा- 346 रन
संजू सैमसन- 183 रन
शुभमन गिल- 164 रन
हार्दिक पंड्या- 160 रन
सूर्यकुमार यादव- 139 रन
