Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में अभिषेक शर्मा लय में नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाने वाले अभिषेक ने तीसरे मैच में 148 रन की जानदार पारी खेली थी और अब उन्होंने बड़ोदा के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया।

अभिषेक ने 263.16 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

अभिषेक शर्मा ने बड़ोदा के खिलाफ मैच से ठीक पहले बंगाल के लिए गजब की पारी खेली थी और 148 रन ठोक दिए थे जो उनके टी20 करियर का बेस्ट पारी भी साबित हुई थी। अब बड़ोदा के खिलाफ उन्होंने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और लग रहा था कि वो बैक-टू-बैक शतक लगाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

RCB के बल्लेबाज का मैदान पर दिखा तूफान, 221 की स्ट्राइक रेट से इतने गेंदों पर खेली नाबाद 102 रन की पारी

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक 18 गेंदों पर पूरा किया और 19 गेंदों पर 50 रन की जोरदार पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 5 चौके भी जड़े साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 263.16 का रहा। अभिषेक के अलावा पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने भी कमाल की पारी खेली और उन्होंने 32 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों के साथ 69 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 16 रन की पारी खेली। नमनधीर ने 28 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली और पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाए।

अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उनका इस कदर लय में होना भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस सीजन में अभिषेक ने अब तक खेले 4 मैचों में 269.69 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 208 रन बनाए हैं। अभिषेक का इन मैचों में औसत 59.33 का रहा है जबकि उनका बेस्ट स्कोर 148 रन है। पिछले 4 मैचों में अभिषेक के बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के भी निकले हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, हरप्रीत ने खेली तूफानी पारी; गोवा को जीत के लिए मिला 171 का टारगेट