भारतीय टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने केकेआर के सहायक कोच के रूप में उन्होंने शुभमन गिल और रिंकू सिंह दोनों के काफी करीब से देखा है। मुंबई के इस पूर्व खिलाड़ी को कोई शक नहीं है कि यह दोनों खिलाड़ी इस दौर में भारत के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। एक तरफ जहां गिल ने पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर अपनी क्षमता का परिचय दे दिया है तो वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह भी आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप में करेंगे दमदार प्रदर्शन

अभिषक नायर ने पीटीआई से दोनों के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है और इन दिनों क्रिकेट में जितनी प्रतिस्पर्धा है उसे देखते हुए अवसर हासिल करना आसान नहीं है। इन दोनों के लिए जरूरी यह है कि इन्हें जितने भी मौका मिले उसे भुनाने की जरूरत है साथ ही यह मानसिक दवाब के बारे में भी है। गिल इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे क्रिकेट सीरीज के दौरान अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है और वो स्पिनरों की गेंद पर आउट हो रहे हैं। पिछली छह पारियों में गिल चार बार स्पिन गेंद पर आउट हुए हैं।

नायर ने गिल के बारे में कहा कि यह चिंताजनक है कि गिल इस तरह से आउट हो रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है और यहां कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि मैं शुभमन गिल के बारे में चिंतित नहीं हूं क्योंकि उन्हें एक मजबूत आधार और कल्चर मिला है। एक युवा क्रिकेटर के लिए इतना क्रिकेट खेलना और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना कठिन है। वह इस वक्त वेस्टइंडीज में केल रहा है जहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। यहां खेलने का अनुभव उन्हें और बेहतर बनाएगा और मुझे लगता है कि शुभमन गिल के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी शानदार होगा।

उन्होंने रिंकू सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं को उनकी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए मौका देना चाहिए। नायर ने कहा कि रिंकू सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में ढलने में थोड़ा और समय लग सकता है, लेकिन वो शानदार खिलाड़ी है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 60, लिस्ट ए में 50 और टी20 में 30 का औसत रखने वाला कोई भी व्यक्ति एक शानदार खिलाड़ी है। रिंकू सिंह जैसी प्रतिभाएं भारतीय क्रिकेट में बहुत कम आती हैं। भारतीय क्रिकेट में छठे नंबर पर बाएं हाथ के बहुत की कम खिलाड़ी हैं जो इस तरह का प्रदर्शन करते हैं और वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता उन पर अपना विश्वास बनाए रखेंगे और वह अपने खेल के जरिए भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ देंगे।

नायर ने कहा कि वेंकटेश अय्यर भी आने वाले दिनों में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह हार्दिक पंड्या के लिए सहायक ऑलराउंडर हो सकते हैं। दुर्भाग्य से, उन्हें पिछले साल चोट लग गई थी। भविष्य के लिहाज से वह बेहद बहुमुखी खिलाड़ी हैं साथ ही आपने उसे ऊपर और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते देखा है और वह आपको कुछ ओवर गेंदबाजी में भी दे सकता है। वो काफी तेज गति से अपने खेल को बदल सकते हैं और बहुत की चतुराई के साथ खेल सकते हैं। वेंकटेश अय्यर को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है और नायर का मानना है कि इससे बाएं हाथ के खिलाड़ी को आत्मविश्वास मिलेगा।