इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जिस तरह से आक्रामक और सटीक रणनीति अपनाई, उसकी जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने हेड कोच अभिषेक नायर की तैयारी और उनके क्रिकेटिया ज्ञान की खुलकर सराहना की।

शेन वॉटसन का कहना है कि अभिषेक नायर की तैयारी देखकर वह खुद हैरान रह गए। शेन वॉटसन ने कहा कि अभिषेक नायर के पास भारतीय घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक के खिलाड़ियों की बेहद गहरी जानकारी है।

25.20 करोड़ में से कैमरन ग्रीन के हाथ आएंगे सिर्फ 9.74 करोड़, जानिए कहां-कहां कटेगी ‘जेब’

शेन वॉटसन ने कहा, ‘मैं यह बात सीधे-सीधे कहूंगा, मुझे लगता है कि अभिषेक नायर दुनिया के लगभग हर क्रिकेटर को जानते हैं। भारतीय घरेलू खिलाड़ियों, उनके आंकड़े, वे अभी कहां हैं, हाल ही में वे क्या कर रहे हैं, उनकी जानकारी की गहराई, यह असाधारण है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में मुझे कोई ऐसा मिला है जिसके पास इस लेवल की जानकारी हो।’

मुझे पूरा भरोसा था: शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने कहा, ‘नीलामी में जाने से पहले, मुझे पूरा भरोसा था कि अगर हम किसी ऐसे घरेलू खिलाड़ी को हासिल नहीं कर पाते जिसे हम टारगेट कर रहे थे, तो अभिषेक के पास पहले से ही दो या तीन विकल्प तैयार होंगे और उनकी ताकतों के बारे में पुख्ता जानकारी होगी। वह मुझे रेगुलर वीडियो भेजते थे, हर खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को हर मुमकिन हालात में समझाते थे। इस लेवल की तैयारी ने हमें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास दिया।’

‘अभिषेक के रहते टेंशन वाली कोई बात ही नहीं’

शेन वॉटसन ने कहा, ‘अभिषेक की जानकारी पर भरोसा करते हुए, हमें पता था कि ऑक्शन में हमारे लिए सब कुछ अच्छा होगा। जब आपके पास अभिषेक जैसा कोई इस प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहा हो, तो आपको पता होता है कि आप हमेशा कुछ बेहतरीन घरेलू टैलेंट और क्वालिटी वाली टीम बनाएंगे।’

KKR ने ऑक्शन में दिल खोलकर लुटाया धन

  • आईपीएल 2026 ऑक्शन में KKR सबसे बड़े पर्स (60 करोड़ से ज्यादा) के साथ उतरी थी। टीम को बड़े स्तर पर रीबिल्ड करना था और फ्रेंचाइज़ी ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • केकेआर ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
  • फिन एलन को दो करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया।
  • इसके अलावा, KKR ने कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया, जिससे टीम का भविष्य मजबूत नजर आता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी IPL 2026 टीम

रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रविंद्र, आकाश दीप। ‘वह मैदान पर कभी स्लो नहीं थे’, ‘भारी’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा पर अमित मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी