Rohit Sharma Injured Befor Bangladesh Test Sreies: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट (Thumb Injury) के कारण बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ यहां बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट (Test Series) से रविवार को बाहर हो गए। ऐसे भारतीय टीम को एक नए खिलाड़ी के डेब्यू का मौका मिल गया। रोहित शर्मा की जगह अब अभिन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। अभी हाल में ही इंडिया के के लि अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 299 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ सात दिसंबर को मीरपुर (Meerpur) में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में फील्डिंग (Fielding) के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।
Abhimanyu Easwaran को टीम में किया गया शामिल
उन्होंने बताया, ‘सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।’ श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से है और रोहित के पास फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कम समय है।
Abhimanyu Easwaran भारत ए के सीरीज में बनाए थे 299 रन
ईश्वरन ने बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर ए टीम के लिए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 299 रन बनाये थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नये खिलाड़ी सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। बायें हाथ के स्पिनर सौरभ ने ए टीम की टेस्ट श्रृंखला में 15 जबकि सैनी ने छह विकेट चटकाये थे। सैनी ने भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया जिन्होंने 12 साल पहले अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच खेला था।
BCCI ने जारी किया बयान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जारी बयान के मुताबिक,‘ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’
पहले टेस्ट में Team India में होंगे ये खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।