साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट टीम में शामिल किया है। बता दें कि गायकवाड़ को दूसरे वनडे में इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह तीसरे वनडे में नहीं खेले थे। उसी चोट के कारण उन्हें टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ का स्कैन कराया था जिसके बाद एक्सपर्ट की सलाह के बाद इंजरी मैनेजमेंट के लिए उन्हें एनसीए भेज दिया गया है।
अभिमन्यु का फर्स्ट क्लास करियर है शानदार
शनिवार को बीसीसीआई ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। बोर्ड ने अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल कर लिया। ईश्वरन पहली बार भारतीय टीम में सेलेक्ट हुए हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.24 की औसत से 6567 रन बनाए हैं। अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास करियर में 22 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 26 हाफ सेंचुरी भी उनके नाम हैं।
बंगाल के लिए ईश्वरन ने खेला है घरेलू क्रिकेट
अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय तक इंडिया ए के लिए खेले हैं और उन्होंने कप्तानी भी की है। ईश्वरन ने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। उन्होंने 2019-2020 रणजी ट्रॉफी सीजन में बंगाल की टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था। अभिमन्यु इसके अलावा भारतीय टीम के साथ कई बार रिजर्व खिलाड़ी के रूप में ट्रैवल कर चुके हैं, लेकिन डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल पाया। हालांकि रोहित शर्मा के होते हुए अभिमन्यु को इस टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।