बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच और एक मल्टी डे मैच के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अभिमन्यु साउथ अफ्रीका दौरे पर भी रेड बॉल क्रिकेट में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे मैच

इस टीम में सरफराज खान को भी जगह मिली है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी इस टीम का हिस्सा हैं। केएस भरत रेनबो नेशन की टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे। बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में टीम की घोषणा करते हुए कहा गया है, “यह दौरा दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच के साथ शुरू होगा। इस दौरे की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा चार दिवसीय मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।”

जनवरी के आखिर में भारत का दौरा करेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड लायंस का ये दौरा जनवरी में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से ठीक पहले होगा। इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम जनवरी के आखिर में ही भारत का दौरा करेगी जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 7-11 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।