सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार को पंजाब की टीम ने जलवा बिखेर दिया। पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली हार के बाद इस मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा और 52 गेंद पर 148 रन ठोक दिए। उसके बाद टीम ने खड़ा किया 310 रनों का स्कोर जो टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम एक तरफ से विकेट गंवाती रही लेकिन कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी तूफानी शतक जड़ा।

अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड, नंबर 1 की कुर्सी से बस एक कदम दूर; रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे

ईश्वरन ने नाबाद रहते हुए 66 गेंद पर 130 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए। उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं निभाया। वह अंत तक नाबाद खड़े रहे। आखिरी में आकाशदीप ने 7 गेंद पर 31 रन की पारी जरूर 442 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी। सात गेंद की पारी में आकाशदीप ने पांच छक्के लगाए। पूरी टीम भले पस्त पड़ गई हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने डटकर 311 के पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना किया।

बंगाल के गेंदबाजों की खूब पिटाई

बंगाल के गेंदबाजों की पहली पारी में जमकर पिटाई हुई। इंटरनेशनल गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 61 रन खर्च किए तो आकाशदीप के चार ओवर में 55 रन बने। ऋितिक चटर्जी ने 4 ओवर में 67 रन दिए और शाहबाज अहम ने दो ओवर में 27 रन लुटाए। इसी की बदौलत पंजाब की टीम ने 310 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

14, 13, 5…, वैभव सूर्यवंशी का फ्लाप शो जारी, बिहार के लिए नहीं दिखा पा रहे इंडिया ए वाला जलवा

बल्लेबाजों ने भी किया निराश

जवाब में बंगाल की टीम की तरफ से अकेले कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन डटे रहे। उनकी 130 रन की पारी और आकाशदीप के 31 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। अभिषेक पोरेल 6, करन लाल 1, शाहबाज अहमद 9, सुदीप कुमार घरामी 4, शाकिर हबीब गांधी 1, ऋतिक चटर्जी 1 सभी ने निराश किया। एक भी साझेदारी टॉप ऑर्डर या मध्यक्रम से नहीं हुई। ईश्वरन की पारी के दम पर बंगाल ने 9 विकेट खोकर 198 रन बना लिए। अगर कोई कप्तान का साथ देता तो टीम लक्ष्य के करीब भी पहुंच सकती थी।

आयुष मह्रात्रे नंबर 1, अभिषेक शर्मा टॉप 5 से बाहर; देखें SMAT 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

ग्रुप सी के मैच में बंगाल की टीम की यह पहली हार है। इससे पहले टीम दो मुकाबले जीतकर आई थी। पहले मैच में बंगाल ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराया था। उसके बाद गुजरात के खिलाफ भी टीम को जीत मिली थी। इस हार के बाद टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब बंगाल का अगला मुकाबला दो दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होगा। वहीं पंजाब अपना अगला मुकाबला इसी दिन बड़ौदा के खिलाफ खेलेगी।