साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले है। मिस्टर 360 डिग्री ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर यूट्यूब चैनल पर गलत जानकारी शेयर की थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलने के बारे में गलत जानकारी साझा करके बड़ी गलती की। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच से अचानक ब्रेक ले लिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह आगे सीरीज में उपलब्ध होंगे या नहीं?
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा
एबी डिविलियर्स ने दैनिक भास्कर से कहा, “परिवार सबसे पहले आता है, यह प्राथमिकता है ऐसा मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था। मैंने उसी समय एक बड़ी गलती की। झूठी जानकारी साझा की, जो बिल्कुल भी सच नहीं थी। मुझे लगता है कि विराट के परिवार के लिए जो भी सबसे अच्छा है वह पहले आता है। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है। मैं बस उनके अच्छे होने की कामना कर सकता हूं। उनके ब्रेक का कारण जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत, बेहतर और तरोताजा होकर वापसी कर सकेंगे।”
डिविलियर्स ने क्या कहा था
इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने उन संदेशों के अंश साझा किए थे, जो उन्होंने और कोहली ने आदान-प्रदान किए थे, जिससे पुष्टि हुई कि भारत के स्टार क्रिकेटर पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा था, “मैंने मैसेज किया क्योंकि कुछ समय से मैं आपसे बात करना चाहता था। आप कैसे हैं? उन्होंने कहा कि अभी मुझे बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं। हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। यह पारिवारिक समय है और उसके लिए चीजें लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हां, हमें उनकी कमी खल रही है। लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है। “