दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम की सूची जारी की। वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में खेला जाएगा और फाइनल मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में होगा। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। विराट कोहली इस टूर के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। कप्तान बनने के बाद से विराट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसके साथ ही टीम भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। दरअसल, आज तक कोई भी टीम लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही है। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एबी डिविलियर्स। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)

एबी डिविलियर्स ने कहा कि पिछले कुछ समय में विराट कोहली गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी वो इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। हम जानते हैं कि विराट ऐसा करने में सक्षम हैं, खासतौर पर कप्तानी मिलने पर वो बल्ले से ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। भारतीय टीम में ज्यादातर नए और युवा खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। डिविलियर्स ने बताया कि भारतीय टीम अभी टेस्ट में नंबर वन पर है और इस लिहाज से हम अपनी तैयारी में भी कोई कमी नहीं रखना चाहेंगे।

विदेशी जमीन पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर डिविलियर्स ने कहा कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली किसी भी कंडीशन में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि डिविलियर्स ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद भारत के खिलाफ वो 5 जनवरी से होने वाले टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।