दुनिया भर की सभी क्रिकेट टीमें इन दिनों इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हैं। खिलाड़ियों के फार्म और टीम को लेकर सभी टीमों में माथापच्ची चल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से आ रही है कि दिग्गज पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस महासमर के लिए टीम में फिर से वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर टीम के कोच मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया है।
हालांकि मार्क बाउचर ने साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया कि इसके लिए एबी डिविलियर्स को खुद को साबित करना होगा कि वे इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को मिली हार के बाद कोच मार्क बाउचर ने कहा कि अगर एबी डिविलियर्स खुद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध कराते हैं तो वे इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
बता दें कि डिविलियर्स ने भी कुछ समय पहले टीम में वापसी की इच्छा जताई थी। अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर इस बल्लेबाज ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन, इसके बाद से वह पूरी दुनिया में लीग मैच खेलते हैं। खबरें तो यहां तक भी थी कि डिविलियर्स आईसीसी वनडे विश्वकप में भी दम दिखाएंगे लेकिन उन्हें इसका हिस्सा नहीं बनाया गया था।
मार्क बाउचर ने कहा कि हम लगातार एबी के टच में हैं। उन्होंने कहा कि हम विश्वकप के लिए एक मजबूत टीम का चुनाव कर रहे हैं। ऐसे में डिविलियर्स के होने से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि यह उनपर ही निर्भर होगा कि आखिर वह इससे जुड़ते हैं कि नहीं। इन दिनों साउथ अफ्रीका की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के हाथों में है।