आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रशंसकों ने उनके साथ इतना दुर्व्यवहार किया कि उन्हें कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से तौबा करनी पड़ी थी। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में 2020 विश्व कप के लिए अपनी टीम इंडिया चुनी थी।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम से महेंद्र सिंह धोनी को बाहर करने का साहसिक कदम उठाया था। आकाश ने अपनी 14 सदस्यीय टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की जगह केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज को चुना था।
आकाश चोपड़ा ने पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर से बातचीत में कहा, ‘मुझे कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया हैंडल को बंद करना पड़ा था। लोगों ने मुझे बहुत गाली दी और यह सिलसिला चलता ही रहा। उन्होंने मेरे बच्चों को भी गाली दी। मैंने उनसे कहा कि कृपया मुझे क्षमा करें, जो हुआ है, सो हुआ।’ आकाश चोपड़ा ने धोनी के भविष्य को लेकर अजित अगरकर के विचार पूछे थे।
अगरकर ने कहा कि लोग एमएस धोनी के भविष्य के बारे में चर्चा करते हैं। इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उन्होंने लगभग एक साल तक किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है। अगरकर ने यह भी कहा कि एमएस धोनी और चयनकर्ताओं के बीच बात हुई होगी। 42 साल के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि धोनी के फैंस उन्हें फिर से खेलना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें क्रिकेट को फिर से शुरू करना होगा।
अगरकर ने कहा, ‘वास्तव में मुझे नहीं पता। रिटायर होना या न होना एमएस धोनी का फैसला है। चयन करने या नहीं करना सेलेक्टर्स का फैसला है। अगर वह उनकी योजना में फिट बैठते हैं। उस खिलाड़ी के लिए, जिसने एक साल तक नहीं खेला है, ऐसे में मेरे लिए उन्हें चुनना मुश्किल होगा।’
अगरकर ने बताया, ‘एमएस धोनी, टीम प्रबंधन या सेलेक्टर्स के बीच क्या बातचीत हुई, हम इसके बारे में नहीं जानते हैं। किसी विशेष खिलाड़ी के बारे में बात करना मुश्किल होगा, लेकिन मैं खिलाड़ी को क्रिकेट खेलते देखना पसंद करूंगा। अगर कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है, तो उनके बारे में राय देने या इसके बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। लोग धोनी के बारे में चर्चा करते हैं, क्योंकि वह रिटायर नहीं हुए हैं और उन्होंने खेला भी नहीं है।’