स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत बड़ा झटका लगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को बीसीसीआई पदाधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि वह इस मेगा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में वह नहीं खेल पाए थे और शुक्रवार को टीम में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चुन लिया गया।

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द रही, ऐसे में बुमराह की अनुपस्थिति टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। इस बीच भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम उनकी कमी खल सकती है, लेकिन उन्हें उनके बगैर जीतना आता है। उन्होंने पिछले एक साल के आंकड़ों के मद्देनजर यह बात कही है। इस दौरान बुमराह सिर्फ 10 टी20 इंटरनेशनल ही खेले हैं।

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” व्यक्तिगत रूप से जसप्रीत बुमराह की कोई जगह नहीं ले सकता, लेकिन हमें बुमराह के रहने और न रहने पर भारत के रिकॉर्ड को देखना होगा। पिछले एक साल में बुमराह के खेलने और न खेलने पर भारत के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक बहुत कुछ हाथ से नहीं निकला है। भारत ने अच्छा किया है।”

आकाश ने आगे कहा, ” ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम उनके बिना भी जीतना जानती है। पिछले एक साल में बुमराह ने 10 मैच (2021 और 2022 में 5-5) खेले हैं।” इसके साथ ही आकाश ने आंकड़े पेश किए। बुमराह ने 10 मैच खेले हैं उसमें 8 में टीम इंडिया को जीत मिली है। गेंदबाजों ने 7.6 की इकॉनमी से 60 विकेट लिए हैं। वहीं बगैर इस तेज गेंदबाज के टीम 28 मैच खेली है और 10 मैच जीती है। गेंदबाजों ने 7.9 की इकॉनमी से 184 विकेट लिए हैं।

आकाश ने यह भी कहा कि बुमराह की चोट का वर्कलोड से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ हैं। मैं नियमित रूप से उनकी फिटनेस संबंधी चिंताओं की गंभीरता की ओर इशारा करता रहा हूं। लौटने के बाद नियमित रूप से नहीं खेलने का मतलब है कि आप पूरी तरह से फिट नहीं हैं। यह पीठ की चोट बार-बार उभर रही है, जिससे वह परेशान हैं। वर्कलोड का इस चोट से कोई लेना-देना नहीं है। उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है और वह अब कम खेल रहे हैं। इसके बावजूद अगर कोई समस्या है तो यह चिंता का विषय है।”