दीपक चाहर ने 48 घंटे के भीतर टी20 क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। उन्होंने 10 नवंबर की रात बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक ली। फिर 12 नवंबर की शाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में विदर्भ के खिलाफ मैच में राजस्थान की अगुआई करते हुए एक ओवर में 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने ओवर की आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लिए। दीपक चाहर पहले भी कई बार अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं। हालांकि, दीपक चाहर के टैलेंट को भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने 9 साल पहले ही पहचान लिया था। उस समय दीपक महज 18 साल के ही थे।

3 दिन में 2 बार हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल करने के बाद दीपक को लेकर किया गया आकाश चोपड़ा का वह ट्वीट अब वायरल हो रहा है। आकाश चोपड़ा अपने ‘आकाशवाणी’ चैनल पर पहले भी कई बार ऐसी भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो बाद में सही साबित हुईं हैं। आकाश ने 9 अक्टूबर 2010 को सौरभ मल्होत्रा को टैग करते हुए किए गए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैंने एक युवा टैलेंट को पहचाना है… राजस्थान में दीपक चाहर। यह नाम याद रखना… भविष्य में आपको बहुत बार इसे देखने को मिलेगा।’

आकाश चोपड़ा का 10 साल पहला किया ट्वीट। (स्क्रीनशॉट)

दीपक चाहर ने पिछले साल ही टीम इंडिया में डेब्यू किया है, लेकिन उन्होंने बहुत कम समय में ही टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। कहा तो यहां तक भी जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के ठीक होने के लौटने के बाद भी टीम मैनेजमेंट को दीपक को बाहर बैठाना मुश्किल होगा। दीपक दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 2 हैट्रिक ली हैं।

दीपक चाहर दो साल पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए लाइमलाइट में आए थे। अपनी इस उपलब्धि पर दीपक चाहर का कहना है, ‘मैं हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहता हूं। करियर के शुरुआती दौर में कई बार काफी कठिनाइयां सामने आईं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी।’

चाहर के मुताबिक, ‘मैंने हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा किया। यह चीज किसी भी खेल में बड़ा बदलाव ला सकती है। आत्मविश्वास बहुत फर्क डालता है, बशर्ते यह सही मात्रा में हो। मैं अपने क्रिकेट करियर में बहुत कुछ कर चुका हूं और इसीलिए मैं चुनौतियों के लिए कोई अजनबी नहीं हूं। वास्तव में कहूं तो मैं चुनौतियों से प्यार करता हूं। शायद, यही मेरे लिए सबसे अच्छा है।’