भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया ने की प्रयोग किए। भारत के इस सफल दौरे के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि स्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को प्रयोग बंद कर देने चाहिए। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से कई अलग-अलग संयोजनों का इस्तेमाल किया।

दूसरे और चौथे टी20 में संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को तीसरे नंबर पर उतारा गया जबकि आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इस मैच से तिलक वर्मा को बाहर कर दिया गया गया था। पहले दो मैचों में अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे रहे और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला। वाशिंगटन सुंदर को भी कुछ मैचों के बाद आजमाया गया यानी टीम इंडिया साफ तौर पर कई प्रयोग करती हुई नजर आई।

भारत को बंद कर देने चाहिए प्रयोग

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम ने काफी प्रयोग किए लेकिन अब घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले सिर्फ 10 टी-20 मैच बचे हैं इसलिए भारत को प्रयोग बंद कर देने चाहिए। उन्होंने आगे कहगा कि यह प्रयोगों का दौर रहा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये प्रयोग अब बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये टीम किसी को भी ऊपर या नीचे भेज सकती है किसी को भी खिला सकती है या बाहर कर सकती हैं। हमने देखा कि काफी प्रयोग हुए और टीम ने इस बात को खुले तौर पर स्वीकार भी किया।

आकाश ने कहा कि अब आपको घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है साथ ही मुझे लगता है कि प्रयोग का समय समाप्त हो गया है। मुझे लगता है कि हमने काम पूरा कर लिया है। इसके बाद आप ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते और आपको करना भी नहीं चाहिए क्योंकि विश्व कप फरवरी में शुरू होगा। ये चुकी आपके घर में हो रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं, लेकिन टीम पर दवाब भी होगा। हम हमें प्रयोग बंद करके घर में उसी संयोजन के साथ खेलना चाहिए जो बेस्ट है और तभी आप खिताब जीत सकते हैं।