भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल नागपुर में 23 सितंबर 2022 को खेला जाना है। दूसरे मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि मोहाली में ग्लेन मैक्सवेल के डीआरएस (DRS) के दौरान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बीच वास्तव में हुआ क्या था?

इस सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘रही बात वह डीआरएस की तो कभी पीछे तक आवाज जाती नहीं है और लेफ्ट और राइट में अच्छे से आवाज आती है किनारा लगने की और उनका वह अलग ही मजाक है। इतने वर्षों से जानते हैं एक दसरे को और एक साथ इतना इतना खेला है, इतना तो हंसी मजाक थोड़ा बनता है।’

जब उनसे मैदान पर रोहित के रुख के बारे में पूछा गया तो सूर्यकुमार ने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज के साथ कुछ भी नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘फील्ड पर इतना प्रेशर होता है कि हर स्थिति में क्या करना है तो ऐसा हो जाता है कभी-कभी।’

मोहाली में भारत अंतिम 4 ओवर में 55 रन का बचाव करने में विफल रहा, क्योंकि उसके दो अनुभवी डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की गेंदों की मैथ्यू वेड ने जमकर बखिया उधेड़ी। मोहाली में गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में ड्रेसिंग रूम में बातचीत के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा, ‘आखिरी मैच के बाद हम बैठे नहीं है। मैच इतना लंबा गया, ओस भी आई और आपको उनको भी श्रेय देना पड़ेगा। वे अटैक करते रहे। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

बता दें कि मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन 4 गेंदें शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर के दौरान नाटकीय घटनाक्रम हुआ। यह ओवर उमेश यादव लेकर आए।

उन्होंने भारत को स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं। दोनों ही मौकों पर, मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था। इसके बाद भारत ने डीआरएस (DRS) लिया और फैसला उसके पक्ष में आया।

दोनों ही मौकों पर रोहित शर्मा बल्ले का बाहरी किनारा लगने को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन दिनेश कार्तिक के साथ ऐसा नहीं था। डीआरएस के बाद जब भारत को मैक्सवेल का विकेट मिल गया तो रोहित ने मजाक-मजाक में कार्तिक की गर्दन पकड़ ली। उनकी यह घटना कैमरे में कैद हो गई। घटना के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गईं।