क्रिकेट का खेल ही अनिश्चितताओं का खेल होता है। हर रोज कई रिकॉर्ड्स बनते टूटते हैं। क्रिकेट के इतिहास के पन्ने पलट कर देखेंगे तो आपको कई ऐसी रोचक बातें देखने को मिलेंगी जिस पर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है। साल 1932 में आज यानी 15 फरवरी के दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था। दरअसल, इस दिन एक टेस्ट मैच इतने कम समय में खत्म हुआ था जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। टेस्ट मैच आमतौर पर पांच दिन तक चलता है।
मैच परिस्थिती के हिसाब से पांच से कम दिन में भी मैच खत्म हो जाता है। कभी मैच का परिणाम ड्रा रहता है कभी मौसम के चलते मैच बेनतीजा रहता है लेकिन आपने कभी ये सुना है कि मैच पांच घंटे में ही खत्म हो गया? ऐसा हकीकत में हुआ है। साल 1932 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच में ऐसा ही हुआ। पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई दक्षिण अफ्रीका के साथ ये वाकया हुआ। बारिश के चलते मैच तीन दिन ही खेला गया था लेकिन इस दौरान कुल पांच घंटे 53 मिनट का खेल ही खेला गया था और इतने में ही परिणाम सामने आ गया था।
अफ्रीका ने टॉस जीतकर ली थी पहले बैटिंग-
ऑस्ट्रेलिया का टॉस हारना काफी फायदेमंद रहा। अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित होता नजर आया। पूरी टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस दौरान कप्तान कैमरन 11 रन बनाए उनके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके अलावा तीन बल्लेबाजों ने सिर्फ एक रन बनाए थे। अफ्रीका की टीम की कमर तोड़ने में गेंदबाज नेश और आयरनमोंगर ने अहम भूमिका निभाई थी। नेश ने अपनी झोली में चार विकेट डाले थे जबकि आयरनमोंगर ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 18 रन देकर 6विकेट चटकाए थे। 24 रन देकर 11 विकेट लेना यह टेस्ट मैच का सबसे कम खर्चीला 10 विकेट हॉल है।
ऑस्ट्रेलिया भी सस्ते में हुआ था आउट-
अफ्रीका का इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया भी सस्ते में आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन के जवाब में पहली पारी में 153 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन केपेक्स ने बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी तीन खिलाड़ी भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। पहली पारी में थोड़े रनों से पिछड़ने के बाद लगा कि अफ्रीका की टीम इस बार अच्छा स्कोर कर ऑस्ट्रेलिया पर लीड बना लेगी लेकिन मामला उम्मीद से उल्टा निकला। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफ्रीका को 45 रन पर ही ढेर कर दिया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 72 रन के साथ यह मैच अपने नाम कर लिया था।
