दिल्ली में क्रिकेट का उत्साह एक बार फिर चरम पर होगा, क्योंकि दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का दूसरा सत्र जुलाई में आठ टीमों के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की मंगलवार 17 जून 2025 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार डीपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

डीडीसीए के एक सूत्र ने जनसत्ता को बताया कि आयोजन की जिम्मेदारी एक बार फिर उसी फर्म को सौंपी गई है, जिसकी देखरेख में सफलतापूर्वक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। हालांकि, अपने अंतर्गत मामलों के चलते कंपनी दूसरे सत्र के आयोजन से पीछे हटना चाह रही थी।

पिछले वर्ष छह टीमों के साथ शुरू हुआ डीपीएल का पहला सत्र काफी सफल रहा था। इस बार जुलाई में शुरू होने वाला सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। तारीख पर फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से 20-25 दिन पहले लीग समाप्त करना अनिवार्य है। अरुण जेटली स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा महिला एकदिवसीय मैच और भारत-वेस्ट इंडीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को होने के कारण डीपीएल अगस्त में समाप्त करने की योजना है।

डीपीएल में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी हिस्सा लिया। इनमें दिग्वेश राठी, आयुष बदोनी और प्रियांश आर्या जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। इन सभी ने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों और क्रिकेट समीक्षकों को काफी प्रभावित भी किया। प्रियांश आर्या ने जहां आईपीएल 2025 के फाइनल तक का सफर तय किया, वहीं दिग्वेश राठी ने गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया। यही नहीं उन्होंने अपने ‘पर्ची काटने’ वाले अंदाज के लिए भी सुर्खियां बटोरीं।

सूत्र ने बताया कि डीडीसीए की महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देने की योजना है। डीडीसीए ने हाल ही में महिलाओं का टी20 टूर्नामेंट शुरू किया है, जिसमें 41 संबद्ध क्लबों ने हिस्सा लिया। वहीं, डीपीएल के पहले सत्र में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स को हरा कर खिताब जीता था।