बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। कुछ दिनों पहले ही उन्हें फिर से पाकिस्तान टी20 और वनडे टीम का कप्तान पीसीबी के द्वारा नियुक्त किया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। टी20आई में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम माना जाता है और इस वर्ल्ड कप में भी ये टीम मजबूत दावेदार के तौर पर उतरेगी, लेकिन उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

बुमराह और नसीम में बाबर आजम ने इन्हें चुना

बाबर आजम से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा ही रोचक सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि टी20 मैच में उनके पास एक ओवर है और विरोधी टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत है। ऐसी स्थिति में वो जसप्रीत बुमराह और नसीम शाह में से किसे गेंदबाजी देना पसंद करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा कि ऐसी स्थिति में वो बुमराह नहीं बल्कि नसीम शाह को गेंदबाजी देंगे। वैसे बुमराह को टी20 का ऑलटाइम ग्रेट बॉलर माना जाता है और उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है, लेकिन बाबर ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह का ही चयन किया।

नसीम शाह को बताया शानदार गेंदबाज

बाबर आजम ने नसीम शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें जिस तरह का स्किल है पाकिस्तान के कम गेंदबाजों में ऐसा है। हमारी टीम में शाहीन अफरीदी जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन नसीम शाह का अपना एक क्लास है। वो भी शाहीन अफरीदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आपको बता दें कि नसीम शाह ने इंजरी की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 मिस कर दिया था और ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था। हालांकि नसीम शाह अब ठीक हो चुके हैं और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीजन में हिस्सा लिया था और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 7.56 की इकॉनामी रेट के साथ 15 विकेट लिए थे।