भारत और श्रीलंका के बीच आज से 5 मैचों की वन डे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच दाम्बुला में खेला जाएगा। भारत ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था। विराट एंड कंपनी दूसरी एेसी टीम है, जिसने श्रीलंकाई धरती पर वाइट वॉश किया हो। हालांकि वनडे सीरीज में चुनौतियां अलग होंगी, लेकिन श्रीलंका की स्थिति वन डे में भी कुछ खास बेहतर नहीं है। हाल ही में जिम्बाब्वे जैसी टीम ने उन्हें 2-3 से शिकस्त की दी थी। भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी की उम्मीद उनसे वन डे सीरीजी में भी होगी। आइए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो वन डे सीरीज में कमाल कर सकते हैं:

शिखर धवन: भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज दौरा और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज, सबमें गब्बर के बल्ले ने धमाल मचाया है। पहले टेस्ट मैच में उन्हें के एल राहुल की जगह बुलाया गया था और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा भी उठाया। वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

दिमुथ करुणारत्ने : टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम के लिए इकलौती खुशी दिमुथ करुणारत्ने की बैटिंग फॉर्म थी। कोलंबो टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। वह किसी भी वक्त पारी को संभालने और अहम मौकों पर जोरदार शॉट्स लगाने का दम रखते हैं। अगर वह वन डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो श्रीलंका के लिए यह बोनस की तरह होगा।

महेंद्र सिंह धोनी: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज कल खूब लाइमलाइट में हैं। 36 साल का यह खिलाड़ी इन दिनों टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। धोनी अपनी फिटनेस पर भी खूब जोर दे रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन शानदार है और इस सीरीज में परफॉर्मेंस ही उनके भविष्य का फैसला करेगी।

लाहिरू कुमारा: श्रीलंकाई टीम के इस तेज गेंदबाज में विकेट लेने की क्षमता है। लेकिन 20 साल के इस खिलाड़ी को अब भी काफी मेहनत करने की जरूरत है। भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना उनके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए श्रीलंकाई टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की आस होगी।

हार्दिक पंड्या: जब से यह अॉलराउंडर टीम इंडिया में आया है, उसने हर मौके का फायदा उठाया है। उनकी गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ अॉल राउंडर्स में होती है। तीसरे टेस्ट में उनकी धुआंधार पारी से कौन वाकिफ नहीं है। एक ओवर में 26 रन ठोककर उन्होंने भारत की ओर से इतिहास रच दिया था। गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक से भारतीय कप्तान को वन डे सीरीज में भी बहुत उम्मीदें हैं।