आईपीएल 2020 को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। 19 दिसंबर को नीलामी पर सभी की नजर बनी हुई है। इससे पहले सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है। हर साल कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनकी कीमत देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। वहीं, अक्सर कुछ भारतीय युवा खिलाड़ी होते हैं जिनपर फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेलती हैं। कई बार तो यह युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का लोहा भी मनवाते हैं। ऐसे ही 4 खिलाडियों का जिक्र हम करने जा रहे हैं जो इस सीजन की नीलामी में अपना जलवा दिखा सकते हैं और मोटी रकम में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

साई किशोरः रविश्रीनिवासन साई किशोर पर पिछले सीजन किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था लेकिन उन्होंने घरेलू मुकाबलों में अपना दम दिखाया। तमिलनाडु के लिए खेलते हुए उन्होंने विजय हजारे, सैय्यद मुश्ताक और रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने हाल फिलहाल के दिनों में अपनी फिरकी से काफी जादू बिखेरा है। इस सीजन उनपर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं।

शाहरुख खानः इस युवा खिलाड़ी ने भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के तरफ से खेलते हुए शाहरुख ने कई कमाल पारियां खेली हैं। टीएमनपीएल में उन्होंने 194 रन बनाए थे। वो आईपीएल में भी एक बेहतर ओपनर बल्लेबाज हो सकते हैं। ऐसे में उनपर भी आईपीएल 2020 में टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं।

यशस्वी जायसवालः इस युवा खिलाड़ी का नाम भला कौन नहीं जानता। अभी हाल ही में दोहरा शतक जड़कर यशस्वी ने काफी नाम कमाया था। घरेलू मुकाबलों और अंडर-19 के मैचों में जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी कि वो इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाए।

राहुल त्रिपाठीः इस युवा खिलाड़ी ने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स के लिए यादगार प्रदर्शन किया था लेकिन राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं उतारा गया। इस सीजन राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम के साथ नहीं जोड़ा है लेकिन इस बल्लेबाज की कला और प्रतिभा का कई जवाब नहीं है। ऐसे में उनपर इस सीजन कोई फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती हैं।