Bilal Khan: ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने 37 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में बड़ा कमाल करके दिखा दिया और साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। जिस उम्र में आमतौर पर तेज गेंदबाज क्रिकेट से रिटायर हो चुके होते हैं उस उम्र में बिलाल खान अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही जमकर विकेट भी ले रहे हैं। बिलाल ने नामिबिया के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में 3 विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और शाहीन अफरीदी की बादशाहत छीन ली।
बिलाल खान ने तोड़ दिया शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड
ओमान ने बुधवार को नामिबिया के साथ मैच खेला था जिसमें बिलाल खान ने 50 रन दिए और 3 विकेट झटके। इन 3 विकेट की मदद से बिलाल खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफीरीदी के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब शाहीन की बादशाहत छिन गई। बिलाल खान ने वनडे में बतौर तेज गेंदबाज 100 विकेट लेने का कमाल 49 मैचों में किया जबकि शाहीन ने ये कमाल 51 मैचों में किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने ऐसा 52 मैचों में किया था।
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
बिलाल खान- 49 मैच
शाहीन अफरीदी- 51 मैच
मिचेल स्टार्क- 52 मैच
शेन बांड/मुस्ताफिजुर रहमान- 54 मैच
ब्रेट ली- 55 मैच
बिलाल खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बिलाल खान ओमान का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो बाएं हाथ के तेज गेदंबाज हैं। बिलाल खान ने अपनी टीम के लिए अब तक 49 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 101 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 31 रन देकर 5 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 79 टी20आई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 110 विकेट हासिल किए हैं और उनका इस प्रारूप में बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है।