भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हैं और 30 अप्रैल 2024 को वह 37 साल के हो जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी रोहित शर्मा का जलवा बतौर कप्तान और बल्लेबाज जारी है। अब वह क्रिकेट से कब रिटायर होंगे इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया पहली बार दी और बताया कि वह क्रिकेट को कब अलविदा करेंगे। धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर मिली पारी और 64 रन की जीत के बाद रोहित ने इसे लेकर अपने मन की बात दुनिया के सामन रखी।
क्रिकेट से कब रोहित लेंगे संन्यास, पहली बार बताया
रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि एक दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि अब मैं ज्यादा अच्छा नहीं हूं तो मैं क्रिकेट से सीधे दूर हो जाउंगा और सीधे संन्यास ले लूगा, लेकिन पिछले 2-3 साल से मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं। यानी रोहित के इस बयान से साफ है कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस मजबूत टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया। इस पूरे सीरीज में रोहित की कप्तानी शानदार रही और बतौर बल्लेबाज उन्होंने 5 मैचों में 400 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतकीय पारी भी खेली।
द्रविड़ ने रोहित को दिया जीत का श्रेय
इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से रोहित को जाता है जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल को पूरी तरह से शांत और रिलैक्स्ड रखा।
उन्होंने आगे कहा कि रोहित को बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद है। मैंने उन्हें मध्यक्रम से लेकर बतौर ओपनर भी बल्लेबाजी करते हुए देखा है और उनकी यह यात्रा काफी शानदार रही है। इस टेस्ट सीरीज में राजकोट में 3 विकेट गिरने के बाद उन्होंने जिस तरह की शतकीय पारी खेली वह कमाल का था।