Indian Premier League 2022 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 12 अप्रैल की रात चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा चेन्नई की जीत के हीरो रहे। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। वहीं, रविंद्र जडेजा और महेश तीक्षणा ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और आकाश दीप के विकेट चटकाए। आकाश दीप को पवेलियन भेजने में जडेजा से ज्यादा अहम भूमिका अंबाती रायुडू की रही। वहीं, मैक्सवेल को बोल्ड करने और बाउंड्री लाइन पर दिनेश कार्तिक का कैच पकड़ने के बाद जडेजा का सेलिब्रेशन अंदाज भी छाया रहा।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 23 सितंबर 1985 को जन्में रायुडू ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए आकाश दीप का कैच लपका। रविंद्र जडेजा की ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल थी। आकाश दीप ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट कवर के दाईं ओर गई। वहां पर रायुडू तैनात थे। उन्होंने अपने दाईं ओर हवा में डाइव लगाई और असंभव लगने वाला कैच पकड़ लिया।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का 7वां ओवर जडेजा लेकर आए। उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल के विकेट की गिल्लियां उखाड़ दीं। जडेजा की यह ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल थी। मैक्सवेल ने पीछे हटकर पुल करने के लिए गए, लेकिन गेंद सीधी रही और बल्ले के नीचे से होते हुए ऑफ स्टंप पर जा टकराई। जडेजा ने बेहतरीन अंदाज में अंगुलियों से गोली मार कर मैक्सवेल के विकेट लेने की खुशी मनाई। उनका जश्न मनाने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है।

इसके अलावा दिनेश कार्तिक का कैच लपकने के बाद जश्न मनाने का जडेजा का अंदाज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। डीजे ब्रावो 18वां ओवर लेकर आए। ब्रावो की यह गेंद कार्तिक के शरीर पर फुल टॉस थी। कार्तिक ने पहले रूम बनाया और फिर शफल किया और डीप मिडविेकट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां पर खडे़ जडेजा ने कैच लपक लिया। कैच लेने के बाद जडेजा इतने खुश हुए कि वह मैदान पर ही लेट गए। उन्हें शायद कार्तिक के इस विकेट की अहमियत पता थी।

कहना गलत नहीं होगा कि अगर जडेजा ने वहां कार्तिक का कैच नहीं लपका होता तो मैच का रुख पलट सकता था। कार्तिक उस समय 13 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर को जीत के लिए 16 गेंद में 46 रन की जरुरत थी।

रविंद्र जडेजा कैच छोड़ते तो वह गेंद बाउंड्री के पार गिरती और कार्तिक के खाते में छक्का आता। इसके बाद बैंगलोर को 15 गेंद में 40 रन की ही जरुरत रहती, जो शायद कार्तिक के क्रीज पर रहते मुश्किल लक्ष्य नहीं होता।