स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। तीन बार के एशेज विजेता ने 14 अगस्त 2023 को एक बयान में पुष्टि की कि चोटों के कारण उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया है। अपने करियर का अधिकांश हिस्सा घरेलू काउंटी मिडलसेक्स के साथ बिताने के बाद स्टीवन फिन ने 2022 में ससेक्स का रुख किया।

स्टीवन फिन ने उस सीजन 19 मैच में 21 विकेट लिए थे। दुर्भाग्य से उनके घुटने में चोट लग गई। इस कारण वह 2023 में बाहर हो गए। अब उन्होंने फैसला किया है कि 18 साल के शानदार करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है। स्टीवन फिन ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 947 विकेट लिए।

164 फर्स्ट क्लास मैच में लिए 570 विकेट

स्टीवन फिन ने 164 फर्स्ट क्लास मैच में 570, 145 लिस्ट ए मुकाबलों में 201 और 144 टी20 मैच में 176 विकेट लिए हैं। स्टीवन फिन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 36 टेस्ट में 30.40 के औसत से 125 विकेट लिए। इसके अलावा 69 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 102 और 21 टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट लिए।

6 फीट 7 इंच लंबे स्टीवन फिन ने बयान में कहा, ‘आज मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर से लड़ रहा हूं। अब मैंने हार मान ली है। 2005 में मिडिलसेक्स के लिए पदार्पण करने के बाद से मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।’

इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट में झटके 125 विकेट

स्टीवन फिन ने कहा, ‘मेरा यह सफर हमेशा आसान नहीं रहा है, लेकिन फिर भी मुझे यह पसंद है। इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट में 125 विकेट लेना मेरे सपने से कहीं बढ़कर है। मैं इंग्लैंड, मिडिलसेक्स और ससेक्स के साथ शानदार लोगों के साथ साझा की गई कुछ अद्भुत यादों के साथ संन्यास ले रहा हूं। वे सदैव मेरे साथ रहेंगे।’

ससेक्स क्रिकेट ने स्टीवन फिन के हवाले से लिखा, ‘उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे करियर का फॉलो किया और मेरा समर्थन किया, विशेषकर मेरे माता-पिता को जिन्होंने बचपन में मुझे मेरा सपना सच करने देने की मंजूरी दी।’

स्टीवन फिन ने कहा, ‘क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में कुछ हद तक इस खेल को लौटा सकूंगा। हालांकि, अभी मैं यह सोचे बिना इसे देखने का आनंद लूंगा कि क्या मेरा शरीर एक और दिन क्रिकेट को झेलने में सक्षम होगा। धन्यवाद।’