WCD Delhi Recruitment 2019: महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन (विज्ञापन नंबर DIP/Shabdarth/1149/19-20) जारी किया है। यहां कुल 190 पदों पर वैकेंसी है, जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 95 पद और ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 95 पद खाली हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019, रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट- cams.wcddel.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएट उम्मीदवार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा, 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ पास की हो और टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए।

ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन: ग्रेजुएट, टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 1 वर्षो का अनुभव और 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आयु सीमा की अगर बात करें तो 35 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य नहीं हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।