WBPSC Recruitment 2021 Notification: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 100 मत्स्य एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 मार्च 2021 को या उससे पहले डब्ल्यूबीपीएससी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में चार वर्षीय ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास पश्चिम बंगाल में मत्स्य पालन, एक्वाकल्चर, जलीय संसाधन और मत्स्य पालन हार्बर का ज्ञान होना चाहिए। बंगाली या नेपाली को पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।

रिक्त पदों का विवरण: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मत्स्य एक्सटेंशन ऑफिसर के कुल 100 पद रिक्त हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 21 पद , अनुसूचित जनजाति के 6 पद आरक्षित हैं। आरक्षित पदों की संख्या की विस्तार से जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 39 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 32,100 रुपए से लेकर 82,900 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 मार्च, 2021 तक पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।