Vidhan Sabha Recruitment 2021: विधान सभा, उत्तराखंड ने रिपोर्टर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, समीक्षा अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेटर, अकाउंटेंट, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 है।
विधान सभा, उत्तराखंड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिपोर्टर के 3 पद, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 5 पद, , समीक्षा अधिकारी के 4 पद, एडमिनिस्ट्रेटर के 2 पद, अकाउंटेंट के 1 पद, असिस्टेंट फोरमैन के 2 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 5 पद, ड्राइवर के 1 पद और रक्षक के 7 पद सहित अन्य पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एनटीए ने नेट एग्जाम की तारीखों मे किया बदलाव, अब इस डेट से होंगे एग्जाम
रिपोर्टर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, समीक्षा अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेटर, अकाउंटेंट आदि के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
रिपोर्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास हिंदी / अंग्रेजी स्टेनो की जानकारी होनी चाहिए। एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं हिंदी स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए। समीक्षा अधिकारी (अकाउंट्स) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह एग्जाम 100 अंकों का होगा। इस एग्जाम मे उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन भेजकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने जारी किया सीडीएस एग्जाम का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड