विशाखापट्नम को- ऑपरेटिव बैंक (VCBL) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर आवेदन निकाले हैं। बैंक द्वारा जारी नोटिश के अनुसार पदों की कुल संख्या 30 है। इन पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 10 नवंबर है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 है।
ऑनलाइन टेस्ट जनवरी 2021 में होगा।
शैक्षिक योग्यता: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार फस्ट क्लास में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का नॉलेज भी होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। विशाखापट्नम को- ऑपरेटिव बैंक (VCBL) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर, 2020 से की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विशाखापट्नम को- ऑपरेटिव बैंक (VCBL) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से किए गये आवेदन मान्य नहीं होंगे।
आवेदन शुल्क: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 900 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट तथा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन जनवरी, 2021 में किया जाएगा। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 125 नंबर की होगी वहीं इंटरव्यू 25 नंबर का होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ऑनलाइन टेस्ट में उम्मीदवारों को 150 सवाल हल करने होंगे जिन्हें हल करने के लिए 150 मिनट दिए जाएंगे। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।