RRB NTPC Recruitment Notification 2019: चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे में बड़ी नियुक्तियां करने का ऐलान किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 1 लाख 30 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगा। 23 फरवरी से 1 मार्च, 2019 के लिए प्रकाशित होने वाले ‘रोजगार समाचार’ के अंक में इन नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बता दें कि कुल 1 लाख 30 हजार नियुक्तियों में से 1 लाख पद लेवल-1 के हैं, जबकि 30,000 पद नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC के हैं। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपया तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपया बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।

RRB ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019: इससे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ऑटो लोको पायलट और तकनीशियन के पद पर नियुक्ति के लिए ली गई सीबीटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दिया है। बता दें कि RRB ALP Technician CBT 2 के लिए परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को हुई थी। जो अभ्यर्थी तकनीकि समस्याओं के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे उनकी परीक्षा बोर्ड ने दोबारा 8 फरवरी, 2019 को ली थी। इस परीक्षा के लिए आंसर-की 18 फरवरी को जारी किए गए थे। अब परीक्षार्थी आंसर-की में दिए गए किसी प्रश्न पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के बाद बोर्ड की तरफ से गठित पैनल इन आपत्तियों की जांच करेगा। जांच के बाद ऐसा भी हो सकता है कि बोर्ड संशोधित आंसर-की जारी करे।

RRB Group D Result 2019 : इधर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के लिए ली गई सीबीटी परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं। करोड़ों उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट्स 28 फरवरी से पहले जारी करने की उम्मीद है। हालांकि इसस पहले रिजल्ट, 16 या 17 फरवरी को जारी होने की बात की बात कही गई थी। रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट की री-चेकिंग की जा रही है और बोर्ड इस बात की पूरी तैयारी कर रहा है कि रिजल्ट में कोई चूक ना रह जाए। इसीलिए परिणाम घोषित होने में समय लग रहा है।

Live Blog

09:07 (IST)21 Feb 2019
जनरल कैटेगरी वालों को 10 फीसदी आरक्षण

RRC-01/2019 नोटिफिकेशन की जानकारी रोजगार समाचार (23 फरवरी) में दी जाएगी। इन पदों के लिए इ्च्छुक उम्मीदवार 12 मार्च, 2019 से आवेदन कर सकेंगे। इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

08:42 (IST)21 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: RRB नहीं RRC जारी करेगा नोटिफिकेशन

पिछले साल जहां ग्रुप डी की 63000 भर्तियां निकली थीं, वहीं इस बार 1 लाख भर्तियां निकलेंगी। पहले की तरह इस बार भी भर्तियां Level - 1 पोस्ट पर होंगी। इसके तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग) में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी। लेकिन इस बार आरआरबी नहीं आरआरसी का नोटिफिकेशन ( RRC - 01/2019 ) जारी होगा।

08:27 (IST)21 Feb 2019
RRB NTPC Notification 2019 LIVE Updates: सातवें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

आयु की गणना 01 जुलाई, 2019 से की जाएगी। योग्यता व आयु की विस्तृत जानकारी पूरा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। वेतन एवं भत्ते 7th CPC Pay Matrix के मुताबिक ही मिलेंगे।

08:05 (IST)21 Feb 2019
RRB NTPC Notification 2019 LIVE Updates: एग्जाम दिया तो रिफंड हो जाएगी फीस

नई 1.30 लाख नौकरियों के लिए आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

07:51 (IST)21 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: किसके तहत कितनी होंगी भर्ती

पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी में 30 हजार भर्तियां होंगी। नॉन टेक्नीकल श्रेणी के तहत टिकट कलक्टर, टाइपिस्ट, टीटीई, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे पद प्रमुख हैं। 28 फरवरी से इन पदों के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं। दूसरी कैटेगिरी में पारा मेडिकल स्टॉफ के कई पद हैं। 4 मार्च से इस श्रेणी के तहत आवेदन किये जा सकेंगे। तीसरी कैटेगिरी मिनिस्ट्रियल पदों जैसे लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर आदि की है। इन पदों पर 8 मार्च से फॉर्म भरा जा सकेगा।

07:30 (IST)21 Feb 2019
IRCTC में निकलीं नौकरी, इस जोन में पहले से चल रही हैं भर्तियां

1 लाख 30 हजार पदों के अलावा IRCTC में 50 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। साथ ही नोर्थेर्न रेलवे में 275 पदों पर भी भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती होनी है। IRCTC और नोर्थेर्न रेलवे में निकले पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आईआरसीटीसी के लिए 25 फरवरी से 15 मार्च तक वॉक इन इंटरव्यू होने हैं।

07:05 (IST)21 Feb 2019
RRB द्वारा निकाली गईं नई नौकरियों के लिए आवेदन 28 फरवरी से शुरू होंगे

एनटीपीसी के लिए आवेदन 28 फरवरी को जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार 4 मार्च से पैरा-मेडिकाल स्टाफ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियाँ 8 मार्च को जारी की जाएंगी। लेवल 1 के पदों के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरु होंगे।

06:09 (IST)21 Feb 2019
सीबीटी परीक्षा के परिणाम का इंतजार

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के लिए ली गई सीबीटी परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं। करोड़ों उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है।

23:16 (IST)20 Feb 2019
जल्द शुरू होंगे इन पदों के लिए आवेदन

गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी, 2019 से शुरू होगा। उम्मीदवार 8 मार्च, 2019 से पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और पृथक कर्मचारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

22:33 (IST)20 Feb 2019
इन पदों पर होगी नियुक्ति

लेवल 1 के पदों में ट्रैक मेंटेनर, टेक्निकल असिस्टेंट और असिस्टेंट पॉइंट्समैन शामिल होंगे। मंत्रिस्तरीय श्रेणी की रिक्तियों में आशुलिपिक, मुख्य कानून सहायक और अनुवादक पद शामिल होंगे।

21:48 (IST)20 Feb 2019
RRB ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019

आपत्ति दर्ज कराने के बाद बोर्ड की तरफ से गठित पैनल इन आपत्तियों की जांच करेगा। जांच के बाद ऐसा भी हो सकता है कि बोर्ड संशोधित आंसर-की जारी करे।

21:13 (IST)20 Feb 2019
जानें कब आएंगे ग्रुप डी के रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट्स 28 फरवरी से पहले जारी करने की उम्मीद है। हालांकि इसस पहले रिजल्ट, 16 या 17 फरवरी को जारी होने की बात की बात कही गई थी।

20:42 (IST)20 Feb 2019
RRB Group D Result 2019 : क्यों जारी नहीं हो रहे परिणाम?

रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट की री-चेकिंग की जा रही है और बोर्ड इस बात की पूरी तैयारी कर रहा है कि रिजल्ट में कोई चूक ना रह जाए। इसीलिए परिणाम घोषित होने में समय लग रहा है।

20:11 (IST)20 Feb 2019
RRB ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019: आपत्ति दर्ज करा सकते हैं परीक्षार्थी

अब परीक्षार्थी आंसर-की में दिए गए किसी प्रश्न पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के बाद बोर्ड की तरफ से गठित पैनल इन आपत्तियों की जांच करेगा। जांच के बाद ऐसा भी हो सकता है कि बोर्ड संशोधित आंसर-की जारी करे।

19:37 (IST)20 Feb 2019
लेवल 1 के पदों के लिए 1 लाख रिक्तियां

भर्ती का आयोजन लेवल 1 के पदों के लिए 1 लाख रिक्त पदों के लिए किया जाएगा और शेष 30,000 पद गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), पैरा-मेडिकल स्टाफ और मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के लिए हैं।

19:19 (IST)20 Feb 2019
21, 22 और 23 जनवरी 2019 को हुई थी परीक्षा

RRB ALP Technician CBT 2 के लिए परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को हुई थी। जो अभ्यर्थी तकनीकि समस्याओं के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे उनकी परीक्षा बोर्ड ने दोबारा 8 फरवरी, 2019 को ली थी। 

18:39 (IST)20 Feb 2019
इस तरह होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया ग्रुप डी के पदों के लिए समान होगी; जिसमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है।

18:05 (IST)20 Feb 2019
इतना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया ग्रुप डी के के समान होगी। आरआरबी भुवनेश्वर के अध्यक्ष ने कहा, "सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।"

17:25 (IST)20 Feb 2019
आरआरबी भुवनेश्वर के चेयरमैन ने कहा..

आरआरबी भुवनेश्वर के चेयरमैन सुब्रत सरकार ने कहा, "भर्ती अधिसूचना 23 फरवरी को रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापित की जाएगी। इसकी अधिसूचना 28 फरवरी को आएगी, और उम्मीदवार एनटीपीसी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।"

17:00 (IST)20 Feb 2019
8 मार्च, 2019 से पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए करें आवेदन

गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी, 2019 से शुरू होगा। उम्मीदवार 8 मार्च, 2019 से पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और पृथक कर्मचारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

16:11 (IST)20 Feb 2019
इतने पदों पर होगी भर्ती

विज्ञापन के अनुसार, गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और अन्य श्रेणियों के लिए 30,000 रिक्तियों और लगभग 1,00,000 उम्मीदवारों को लेवल - 1 के पदों के लिए भर्ती किया जाएगा।

15:39 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019

इन रिक्तियों से संबंधित पूर्ण अधिसूचना जल्द ही आरआरबी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अधिसूचना 2019 पर नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट की चेक करते रहें।

14:55 (IST)20 Feb 2019
उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा के परिणाम का इंतजार

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के लिए ली गई सीबीटी परीक्षा के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं। करोड़ों उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है।

14:23 (IST)20 Feb 2019
लेवल-1 में होंगे ये पद शामिल

लेवल 1 के पदों में ट्रैक मेंटेनर, टेक्निकल असिस्टेंट और असिस्टेंट पॉइंट्समैन शामिल होंगे। मंत्रिस्तरीय श्रेणी की रिक्तियों में आशुलिपिक, मुख्य कानून सहायक और अनुवादक पद शामिल होंगे।

13:46 (IST)20 Feb 2019
पदों का विवरण..

NTPC श्रेणियों में क्लर्क, टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। पैरा-मेडिकल स्टाफ रिक्तियों में स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य निरीक्षक, फार्मासिस्ट, ईसीजी और लैब तकनीशियन शामिल होंगे।

13:23 (IST)20 Feb 2019
आधिकारिक अधिसूचना 23 फरवरी को

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 1.3 लाख रिक्तियों की मेगा भर्ती का बेसिक मूल विवरण जारी कर दिया है। इन भर्तियों की आधिकारिक अधिसूचना 23 फरवरी को जारी की जाएगी।

12:56 (IST)20 Feb 2019
सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर कर पाएंगे आवेदन

उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित तिथियों पर सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में प्रत्येक पदो के लिए शैक्षिक योग्यता, पात्रता और आयु मानदंड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

11:47 (IST)20 Feb 2019
आवेदन 28 फरवरी को होंगे जारी

एनटीपीसी के लिए आवेदन 28 फरवरी को जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार 4 मार्च से पैरा-मेडिकाल स्टाफ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियाँ 8 मार्च को जारी की जाएंगी। लेवल 1 के पदों के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरु होंगे।