Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) ने Junior Engineer पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 1477 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 9300 – 34800 रुपये होगा। इसके साथ ही 4200 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। 1477 में सामान्य वर्ग के 861, OBC वर्ग के 357, SC वर्ग के 247 और ST वर्ग के 12 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा धारक होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा। Gen/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपये, SC/ST उम्मीदवारों को 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने और एप्लिकेशन फीस भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कराने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन आप upsssc.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।