UPSSSC PET Exam 2022 Application Latest Update News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी 2022) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया हैं। अब परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 27 जुलाई 2022 थी।

इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन और शुल्क आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 31 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल से ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चलने पर अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद आयोग ने यह निर्णय किया।यूपी पीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू है।

आवेदन करने लिए अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 185 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 95 रूपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है।

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली जानें वाली लेखपाल, क्लर्क आदि पदों लिए आवेदन के योग्य होंगे। उसके बाद अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा आदि प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

How to Apply UPSSSC PET 2022: ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए Candidate Registration पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।